ग्वालियर– किसी शायर ने क्या खूब लिखा है कि- ये इश्क नहीं आसां, इतना तो समझ लीजिये एक आग का दरिया है, और डूब के जाना है सच्चाई भी यही है। लेकिन जब ये प्यार, हवस की शक्ल ले लेता है तो इसके अंजाम चैकानें वाले होते है। मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है, जहां दो दोस्तों की नजर एक दोस्त की पत्नी पर गढ़ गई। जिसके बाद उसे पाने के लिए दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की बेहरमी से हत्या कर दी। कल तक ग्वालियर में प्रशांत राजावत हत्याकांड सुर्खियों में बना था । हत्या को लेकर पुलिस पिछले 2 महीने से चक्कर घिन्नी हो रही थी। लेकिन जब पुलिस की तफ्दींश शुरू हुई तो, चैकानें वाले खुलासे हुए।
जिसे देखकर और सुनकर सब हैरान रह गए। दरअसल 25 जुलाई ग्वालियर के हजीरा इलाके में प्रशांत राजावत की बेहरमी से हत्या कर दी गयी थी। प्रशांत राजावत हत्याकांड में ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस के समाने ये बात समाने निकलकर आयी कि प्रशांत ने पिंकी जाटव से लव मैरिज की है। लेकिन इस लव मैरिज से पहले पिंकी के दीवानों की लिस्ट में प्रशांत राजावत, आकाश और मोनू तोमर शामिल थे। लेकिन पिंकी ने प्रंशात से शादी कर ली। इस बीच आकाश और मोनू का दिल टूट गया।लेकिन दोनों की जिद्द पिंकी को पाने की थी। पिंकी को पाने की जिद्द में आकाश ओर मोनू तोमर ने प्रशांत से एक बार नजदीकी बढ़ा ली।
इस बीच प्रशांत को आकाश और मोनू की नियत पर संदेह होने लगा। साथ ही वह अपनी पत्नी पिंकी से दोनों से दूर रहने के लिए कहने लगा। इस बीच 25 जुलाई को आकाश, मोनू तोमर ने प्रशांत को जमकर शराब पिलाई और उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। फिलहाल ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने प्रशांत हत्याकांड मामले में आकाश तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या की सजिश रचने वाला मोनू तोमर अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस उसकी खाक छान रही है।