close
Uncategorized

एमपी के मुरैना में घर में विस्फोट धराशाई घरों के मलबे में दबकर 4 महिलाओं की मौत, बारूद में हुआ धमाका?

Morena Blast
Morena Blast

मुरैना / मध्यप्रदेश के मुरैना में एक घर में हुए ब्लास्ट में 4 महिलाओं की मौत हो गई इसमें एक दोरानी जिठानी और मां बेटी शामिल है बेटी अपनी ससुराल से रिश्तेदारी में एक विवाह में शामिल होने आई थी। इस घटना में विस्फोट वाले घर के अलावा 4 अन्य मकान भी धराशाई हो गए और 5 अन्य लोग घायल भी हुए है जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

मुरैना शहर की टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12.30 बजे मुंशी राठौर के मकान में एकाएक जोर का विस्फोट हुआ जिसमें उसका मकान और आसपास के चार अन्य मकान धराशाई हो गए और मलबे के ढेर में बदल गए इस घटना के बाद राज एवं बचाव कार्य शुरू किए गया टीम ने दो महिलाओं विद्या राठौर और पूजा राठौर के शव मलबे से निकाले लिए यह दोनों महिलाएं आपस में दौरानी जिठानी बताई जाती है।जबकि बगल के दूसरे मकान में मलबा हटाकर तलाशी अभियान जारी रखा गया दूसरे दिन मंगलवार को दिन में दो शव और निकाले गए जिनकी शिनाख्त वैजयंती कुशवाह और उसकी बेटी विमला कुशवाह के रूप में हुई। इस हादसे में राजू कुशवाह सहित 5 अन्य लोग घायल हुए है जिन्हें पहले मुरैना के जिला अस्पताल लाया गया और बाद में ग्वालियर रेफर किया गया है।

बताया जाता है पास ही परशुराम कॉलोनी में रहने वाले सोबरन और वैजयंती कुशवाह के रिश्तेदार मानसिंह कुशवाह के यहां उनकी बेटी ज्योति की 27 नवंबर को शादी थी उसमें शामिल होने विमला आगरा से मायके आई थी। मां बेटी शादी वाले घर में थी ज्योति की शादी की 25 नवंबर को लगुन थी विमला का पति डालचंद बेटी गुनगुन और पिता सोबरन कुशवाह अन्य लोगों के साथ धौलपुर गए थे। रात को बैजयंती अपने बेटे राजू को खाना खिलाने घर आ गई थी उसके साथ बेटी विमला भी आ गई लेकिन खाना खिलाने और कुछ समय रुक जाने से देर हो गई रात ज्यादा होने से दोनों अपने घर के ही रुक गई और करीब दो घंटे बाद देर रात यह हादसा हो गया। लौटते समय बीच रास्ते में बैजयंती के पति सोबरन और डालचंद को इस हादसे की जानकारी दी गई। उन्हें आने में देरी हुई अन्यथा वह भी इस हादसे की चपेट में आ सकते थे। सोबरन का कहना था जब वह घर पहुंचे तो पूरा मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका था और उसमें से बारूद की गंध भी आ रही थी। बताया जाता है जब रेस्क्यू टीम मलबे को हटाकर तलाशी अभियान चला रही थी तो उसे दो गैस सिलेंडर भी मिले है जो ठीक ठीक हालत में थे इससे सबाल उठता है कि यदि सिलेंडर नहीं फटे तो फिर यह दो बार धमाके किस चीज में हुए।

पुलिस प्रशासन का कहना है फिलहाल मामला कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच में जो भी तथ्य आयेंगे उसके मुताबिक कार्यवाही की जाएंगी। जानकारी यह भी इससे पहले भी इस कॉलोनी के एक मकान में विस्फोट की घटना हो चुकी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!