close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

वसूली के विरोध में ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

wqwe

ग्वालियर- ग्वालियर के चंदवदनी इलाके में ई-रिक्शा आॅटो चालकों के साथ मारपीट और पैसे छीनने की घटना के बाद रविवार को पीडितों ने झांसी रोड थाने पर प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दरअसल इन अॅाटो चालकों के साथ शनिवार को कुछ दबंग किस्म के लोगो ने ना सिर्फ मारपीट की थी। बल्कि उनके पैसे भी छीन लिए थे। इन दबंगो का कहना था कि उन्हें हर रोज इन चालको से पैसे चाहिए, नही देने पर वो अॅाटो नहीं चलाने देंगे। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने रिक्शा चालको को आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की धरपकड की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

ई-रिक्शा संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि झंासीरोड थाना क्षेत्र के नाका चंदवदनी इलाके के दबंगों नें ई-रिक्शा चालकों के साथ चैथ बसूली की मांग को लेकर मारपीट कर दी । जिसके बाद रविवार को रूट पर चलनें वालें ई रिक्शा चालको नें झंासीरोड थाने का घेराब कर प्रर्दशन किया । इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। ई रिक्शा चालकोे का आरोप है कि नाका चन्द्रवनी पर रहने वालें दंबग रूट पर ई रिक्शा चलाने के एवज में 300 रूपयें चैथ वसूली की मांग करते है। और नही देने पर रोजाना मारपीट करते है। जिस पर पुलिस नें चैराहेा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर आरोपियों को पकड़नें की बात कही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!