-
दतिया के पंडोखर में कंजर डेरे पर आबकारी महकमे की दविश…
-
आठ लाख की कच्ची शराब,माल जब्त आरोपी फरार मामला दर्ज…
दतिया – दतिया जिले के पंड़ोखर क्षेत्र में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त छापेमार कार्यवाही में कच्ची शराब का जखीरा बरामद हुआ है और प्रशासन ने 8 लाख से अधिक कीमत की देशी मदिरा कच्चा माल और भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किये है। आबकारी विभाग ने फरार आरोपियों के खिलाफ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
आबकारी विभाग के अमले ने आज जिले के पण्डोखर थाना क्षेत्र के पण्डोखर डेरा पर अवैध मदिरा बनाने वाले अड्डों पर छापेमार कार्यवाही की ।जिसमें छह सौ लीटर कच्ची शराब अबैध मदिरा बनाने में संग्रह किये जाने के सामान एवं वाहनों को जप्त किया गया हैं यह छापेमार कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन के नेतृत्व में की गई ।
कंजरो के डेरे पर आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त दविश में मौके पर 11हजार 700 कि.ग्रा. गुड़ लाहन एवं 690 लीटर हाथ भट्टी शराब, अवैध मदिरा बनाने एवं संग्रहित किये जाने का सामान एवं 02 मोटर सायकिल जप्त की गई ।
जिसमें आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ,34(2) के तहत प्रकरण कायम किये गये । जबकि छापेमार कार्यवाही के दौरान दल-बल को देखकर अड्डे से आरोपी भाग निकले। समस्त आरोपी फरार हैं। उक्त प्रकरणों में कुल जप्त शराब, अवैध मदिरा बनाने एवं संग्रहित किये जाने का सामान की अनुमानित कीमत आठ लाख चौदह हजार रूपये आंकी गई है। जबकि कुछ कच्चा माल आबकारी विभाग ने मौके पर नष्ट भी कर दिया।
आबकारी जिला अधिकारी सुश्री निधि जैन ने कहा कि इस अवैध कार्य के विरुद्ध जिले में निरंतर कार्यवाही होती रहेगी।
रिपोर्ट – प्रमोद शास्त्री, इंदरगढ़ (दतिया)