close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर चंबल संभाग के नकल माफिया पर नकैल कसने के लिये बोर्ड सख्त

Exams
Exams
  • ग्वालियर चंबल संभाग के नकल माफिया पर नकैल कसने के लिये बोर्ड सख्त ,

  • 50 फीसदी सेंसेटिव केंद्रों पर विशेष इंतजाम

ग्वालियर – परीक्षाओं में नकल के लिए बदनाम ग्वालियर चंबल संभाग में नकल माफियाओं पर नकैल कसने के लिए ग्वालियर में 50 फीसदी परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील या अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

पहली बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ग्वालियर ने नकल रोकने के लिए चाल लाख रुपये की बड़ी राशि सिर्फ परीक्षा के दोरान वीडियोग्राफी के लिए दिए है।मध्यप्रदेश बोर्ड के संभागीय अधिकारी आर पी बहेरिया का कहना है कि राशि पिछले वर्ष की तुलना में दोगनी की गई है, इतना ही पैसा मुरैना और भिण्ड को भी दिया गया है। अंचल के 480 परीक्षा केंद्रों पर इस बार लगभग 2 लाख 92 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

इस बार इनमें से 229 केंद्र खास निगरानी में रहेंगे, यहां पर पुलिस के अलावा स्पेशल प्रेक्षक भी तैनात होंगे जो की परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटे पहले पहुंचकर कॉपी जमा होने तक वहां मौजूद रहेंगे।

बात अगर ग्वालियर को लेकर करें तो जिले में 92 में से सर्वाधिक 35 संवेदनशील और 12 अति संवेदनशील माने गए हैं। इनमें अधिकतर वे केंद्र शामिल हैं जिनमें प्राइवेट स्कूलों के छात्र परीक्षा देंगे,नकल रोकने के लिए मंडल ने यहां पर तलाशी के अलावा कलेक्टर को धारा 144 लगाने की भी छूट दी है ताकि परीक्षा केंद्र के आसपास भीड़ जमा ना हो सके।

सामूहिक नकल रोकने के लिए भी माध्यमिक शिक्षा मंडल विशेष तैयारी करने में जुटा हुआ है।

Leave a Response

error: Content is protected !!