close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मंत्री के बंगले के बाहर किया प्रदर्शन, जमानत नहीं भरने पर पूर्व विधायक और समर्थकों को भेजा जेल

court

ग्वालियर- ग्वालियर जिला कोर्ट ने कांग्रेस पूर्व विधायक प्रधुम्न सिंह तोमर सहित उनके कुछ समर्थकों के साथ जेल भेजने के आदेश दिये। दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री जयभान पवैया के बंगले के बाहर प्रदर्शन और मरीमाता महलगांव में गंदे पानी की समस्या को लेकर आंदोलन किया था। इस मामले में उनके खिलाफ थाना पड़ाव और विश्वविद्यालय में दो अलग अलग मामले दर्ज किये गये थे।

कोर्ट ने पूर्व विधायक को 5 हजार रूपये का मुचलका भरने के आदेश के साथ जमानत दे दी थी लेकिन उन्होंने जमानम भरने से इंकार कर दिया इस पर कोर्ट ने उन्हें भेज दिया। गौरतलब है कि दोनों ही थाने की पुलिस ने जिला कोर्ट में पूर्व विधायक प्रधुम्न सिंह तोमर और 8 अन्य लोगों को पेश किया गया,जहॉ पड़ाव थाना पुलिस मामले में मुचले पर रिहाई दे दी गई,वहीं विश्वविद्यालय थाना पुलिस प्रकरण में 5-5 हजार रूपयें की जमानत दी गई,लेकिन सभी लोगों के साथ तत्काल जमानतदार न होने के कारण प्रधुम्न सिंह तोमर ने स्वयं की जमानत लेने इंनकार कर दिया।

mantri

दरअसल पूर्व विधायक प्रधुम्न सिंह तोमर ने मरीहमाता महलगॉव में गंदे पानी को लेकर पहले पड़ाव थाना क्षेत्र में नैरोगेज रेलवे लाईन के पास आंदोलन कर चक्काजाम किया, जिस पर पड़ाव थाना पुलिस ने प्रधुम्न सिंह तोमर सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में प्रधुम्न सिंह तोमर और पार्टी कार्यकर्ताओं एवं गंदे पानी से परेशान जनता ने मंत्री जयभान सिंह पवैया के बंगले को घेरने के दौरान प्रदर्शन किया, जिस पर विश्वविद्यालय पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ शांति भंग करने एवं प्रतिबंधात्मक आदेश धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!