मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम दो बार प्रदेश की कमान सम्भालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा का आज निधन हो गया ….वे 92 साल के थे ….
उन्हे सोते समय हार्ट अटेक आया.. निधन के बाद प्रदेश भाजपा सहित उनसे जुड़े लोगों के दिलों मे शोक की लहर दौड़ गई है …..अंतिम दर्शनों के लिये उनकी पार्थिव देह शाम 4 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय मे रखी जायेगी और कल 1 बजे नीमच के कुक्डेश्वर मे उनका अंतिम संस्कार किया जयेगा …
.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे कभी ना भरने वाली कमी बताया ….उन्होने कहा कि एक युग का अंत हो गया …मुख्यमंत्री ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है ..पटवा जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ..भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई नेताओ ने गहरा शोक जताया है