close
भोपालमध्य प्रदेश

MP के पूर्व CM पटवा का अंतिम संस्कार

Ex CM -Patwa funeral(1)

पटवा जी एक अलग पहचान थी …आडवाणी

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा का उनके पैतृक ग्राम कुक्डेश्वर मे पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया …अंतिम संस्कार मे भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी भी शामिल हुये उन्होने श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि
मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं की अलग ही पहचान होती है पटवा जी की भी थी ….
उन्होने कहा कि पटवा जी जिसे नेताओं के कारण ही आज पार्टी इस मुकाम पर खड़ी है …केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि पटवा जी के निधन के बाद शिवराज जी को पिता की कमी महसूस होगी ….
वही M P के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जिंदगी हो तो पटवा जी जैसी और मौत भी आगोश में ले तो पटवा के जैसी ….अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़ के C M रमन सिंह …केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ..सहित M P के कई मंत्री ..विधायक …सांसद …विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुये …
उधर पटवा के अंतिम संस्कार से पूर्व श्रद्धांजलि देने भोपाल पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पटवा जी के निधन से एक युग का अंत हो गया …वे सच्चे और समर्पित कार्यकर्ता थे
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!