-
3 महिने बाद भी दलित युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होंने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव,
ग्वालियर– ग्वालियर शहर के हुरावली इलाके में तीन महीने पहले हुई एक दलित नवयुवक की हत्या का खुलासा और आरोपियों को आज तक नहीं पकड़े नही जाने के विरोध में सम्यक समाज के साथ परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया परिजनों ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का अंदेशा जताया लेकिन आरोपियों के खिलाफ़ पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नही की पुलिस के आज कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शन रोका गया।
दरअसल शहर के सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली में रहने वाले नवयुवक पारस जौहरी की आठ जून की आधी रात को धारदार हथियारों से उसी के घर में निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्यारों का आज तक पता नहीं चला है। सिरोल पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ 302 यानी हत्या का प्रकरण दर्ज किया है ।
घरवालों ने उनके पड़ोसी उमेश बघेल पर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया था।लेकिन पुलिस का कहना है कि जिन लोगों के बारे में परिजनों ने हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। उनके खिलाफ फिलहाल पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है। एसपी कार्यालय में प्रदर्शन में मृतक के परिजनों के अलावा S3 यानी सम्यक समाज संघ के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे थे।
सीएसपी रत्नेश तोमर ने जल्द ही उचित कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद वे वापस जाने के लिए तैयार हुए । जबकि सम्यक समाज के अध्यक्ष अजय सोनी का कहना है यदि पुलिस शीघ्र कोई ठोस कार्यवाही नही करती तो समाज आगे उग्र आंदोलन करेगा।