close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

इटावा झा़ँसी लिंक एक्सप्रेस रोजाना ग्वालियर से चलती है देरी से, यात्रियों ने की शिकायत

Indian Railway
Indian Railway

इटावा झा़ँसी लिंक एक्सप्रेस रोजाना ग्वालियर से चलती है देरी से, यात्रियों ने की शिकायत

 

ग्वालियर – रेल्वे प्रशासन की लापरवाही की बजह से इटावा झाँसी लिन्क एक्सप्रेस रेलगाड़ी रोजाना निर्धारित समय से काफ़ी देरी से चल रही है जिससे इस ट्रेन से सफ़र करने वाले लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । यात्रियों का आरोप है कि इटावा से झाँसी जाने वाली डाउन ट्रेन रेल्वे अधिकारी जानबूझकर विलम्ब से चला रहे है।

इटावा झाँसी लिंक एक्सप्रेस डाउन 11802 रेलगाड़ी इटावा से सुबह चलकर निर्धारित 7.30 बजे ग्वालियर आ जाती है और यहां से झाँसी की ओर रवाना होने का इसका निर्धारित समय 8.20 बजे का है चूंकि यह एक्सप्रेस गाडी़ इंदौर इन्टरसिटी से लिंक है इसलिये उन्हें 50 मिनट का इसका ग्वालियर स्टाँपेज का दिया गया है इस दौरान इंदौर इन्टरसिटी की 4 बोगी इससे जुड़ती है ।परन्तु देखा जाता है कि यह ट्रेन निर्धारित समय पर तैयार हो जाने के बावजूद नही चलती और कभी कभी आगरा झा़ँसी पैसेन्जर के बाद करीब 9.30 बजे इसे छोड़ा जाता है जबकि यह एक्सप्रेस ट्रेन है, और इस रेलगाड़ी से सफ़र करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में खासी देरी हो जाती है । और कभी कभी झाँसी जाकर दूसरी ट्रेन पकड़ने वाले यात्री भी ट्रेन नही पकड़ पाते।

इस रेल से सफ़र करने वाले यात्रियों का आरोप है कि ग्वालियर का रेल्वे प्रशासन जानबूझकर इस रेलगाड़ी को ग्वालियर में रोके रखता है और उसका क्या इन्ट्रेस्ट है? यह समझ से परे है शिकायत करने पर गुड्स ट्रेन का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहता है जबकि इस एक्सप्रेस रेलगाड़ी रोजाना नियमानुसार देरी से चलाने का कोई औचित्य नजर नही आता, यात्रियो ने झाँसी रेल्वे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करते हुएं इस पर कार्यवाही की मांग की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!