close
उत्तर प्रदेश

ईद की नमाज सड़को पर होगी तो थानो में जन्माष्टमी मनेगी, सभी धर्मो को मिले बराबर हक: योगी

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath
  • ईद की नमाज सड़को पर होगी तो थानो में जन्माष्टमी मनेगी
  • सभी धर्मो को मिले बराबर हक: योगी

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज धार्मिक स्थानो पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दिये बयान से उथल पुथल मच गई है, योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ईद के दिन यदि मुस्लिम सड़को पर नमाज पढ़ सकते है तो पुलिस थानो में जन्माष्टमी क्यो नही मनाई जा सकती, वो इतने पर ही नही रुके योगी ने काँवर यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि काँवर यात्रा के समय यदि ढोल मजीरे डमरू नही बजे लोग उल्लास मै नाचे नही यदि ऐसा नही होता तो यह काँवर यात्रा नही शवयात्रा बन जायेगी, योगी ने कहा कि डी जे और लाउडिस्पीकर पर रोक लगाना है तो हर धर्म के धार्मिक स्थलो और जुलूसो के दौरान यह प्रतिबंध लगे,जिससे सभी को समान अधिकार मिले, तो किसी को आपत्ति नही होगी,उन्होने कहा कि सभी धर्म स्थलो के बाहर किसी तरह की आवाज नही आना चाहिये,जिससे समानता रहे।

परंतु योगी के इस बयान ने राजनैतिक हलको में हलचल पैदा करदी है सपा का कहना है इस तरह के भाषण देकर योगी गोरखपुर हादसे से लोगो का ध्यान हटाना चाहते है जबकि उन माँओ के दिल से पूछो जिनकी गोद उजाड़ दी गई,वही कांग्रेस और माकपा का कहना है धर्म के मामलो में इस तरह के भड़काऊ बयान देकर योगी दो वर्गो मै दूरिया बड़ाने का काम कर रहे है जो भविष्य में आपसी बैमनस्यता को और बड़ायेगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!