-
जीवाजी यूनिवर्सिटी में मेरिट पर होगा प्रवेश
-
एंट्रेंस एग्जाम निरस्त
ग्वालियर – ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में इस बार विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है। अब सिर्फ मेरिट के आधार पर यहां संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्र छात्राओं को प्रवेश दिए जाएंगे। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग से फ़िलहाल एडमिशन की प्रक्रिया के स्वरूप पर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन कोविड-19 के चलते प्रवेश परीक्षा इस बार टलने के आसार हैं।
पता चला है कि जीवाजी विश्वविद्यालय में 8 कोर्सों में एमबीए एंट्रेंस एग्जाम होते थे इसी तरह बीएएलएलबी और बीकॉम एलएलबी के लिए भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती थी उधर एमएससी के तीन पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश परीक्षा निर्धारित रहती थी ।लेकिन इस बार प्रवेश परीक्षाएं नहीं होंगी।
सिर्फ मेरिट आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। इस मामले में जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्रों का नुकसान किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा यहां संचालित कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कुछ रिजल्ट बाकी रह गए हैं जिन्हें जल्द घोषित करने की कोशिश की जा रही है|
कुलपति का कहना है कि छात्रों का नुकसान रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ताकि उनकी साल पर कोई असर ना पड़े।