लोर्डस (इंगलैंड)– महिला विश्वकप फ़ाईनल मै इंगलेन्ड ने आज भारत को 9 रन से शिकश्त दे दी,टास इंगलेन्ड की कप्तान हैपर नाईट ने जीता और पहले बैटिन्ग करने का फ़ैसला किया। इंगलैंड की शुरूआत ठीक रही लेकिन 63 रन पर उसके तीन विकेट गिर गये, सारा टेलर 45 रन्, और नेटली के 51 रन की मदद से इंगलैंड ने 50 ओवर्स में 7 विकेट पर 228 रन का स्कोर बनाया। टीम इंडिया की बालर झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर्स में सिर्फ़ 23 रन देकर 3 विकेट लिये वही 2 विकेट पूनम यादव एक विकेट राजेश्वरी गायकवाड, एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
टीम इंडिया को शुरूआत में एक झटका लगा परन्तु पूनम राउत (86 रन) और हरमनप्रीत कोर (51 रन) ने भारत को 3 विकेट पर 138 रन पर पहुंचा दिया। परंतु पूनम क चौथे विकेट के रूप में 191 रन पर आउट होने के बाद भारत सम्भल नही सका वेदा कृष्णमूर्ति ने 35 रन बनाकर कुछ उम्मीदे जिन्दा रखी लेकिन उनके और दीप्ति शर्मा (14रन) के आउट होने के बाद भारत 219 रन पर ऑल आइट हो गया और इंगलैंड ने 9 रन से वर्ड कप अपनी झोली में डाल लिया, पर इंगलैंड की जीत में श्रवसोल के 46 रन देकर 6 विकेट अहम रहे 2 विकेट हार्टले ने लिये, 6 विकेट्लेने वाली श्रवसोल प्लेयर ऑफ़ द मैच रही।