close
गुजरातराजकोट

तीसरा टी 20- भारत को इंग्लेंड ने 26 रन से पराजित किए, डकेत की फिफ्टी,वरुण ने लिए 5 विकेट, फिलहाल भारत 2 – 1 से आगे

Team INDIA Group
Team INDIA Group

राजकोट / इंग्लेंड ने तीसरे टी 20 मैच में भारत को 26 रन से हरा दिया उसके बेस्टमैन डकेत ने अर्धशतक बनाया जबकि भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लेंड के 5 विकेट लिए और वह मेन ऑफ द मैच रहे। फिलहाल 5 मैचों की इस सीरीज में भारत अभी भी 2 – 1 से आगे है अगला मैच पुणे में 31 जनवरी को होगा।

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी दी और निर्धारित 20 ओवर में उसने 9 विकेट पर 171 रन बनाए। इसके बल्लेबाज डकेत ने तेज गति से 51 रन ( 28 बॉल) के साथ अर्धशतक बनाया जबकि लिविंगस्टन ने भी तेज रन बनाते हुए 43 रन (24 बॉल) की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 1 चौका जड़ा। उनके अलावा जोश बटलर ने 24 रन और आदिल रशीद ने नाबाद 10 रन की पारी खेली।

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में केवल 24 रन देकर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने इंग्लेंड के 2 और एक एक विकेट अक्षर पटेल और रवि विश्नोई ने लिया।

भारत के ओपनर संजू सैमसन आज भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 3 रन बनाकर की जेफ्रा आर्चर की बॉल पर आदिल रशीद के हाथों कैच आउट हो गए। जबकि अभिषेक शर्मा ने 24 रन (14 बोल) तिलक वर्मा ने 18 रन अक्षर पटेल ने 15 रन और सूर्य कुमार यादव ने 14 रन बनाए । भारत की तरफ से सबसे अधिक 40 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए। भारत को अंतिम दो ओवर अर्थात 12 बॉल में जब 41 रन की जरूरत थी तो हार्दिक पांड्या जे आर्बिटन की बॉल पर तेज शॉट लगाने के दौरान कैच आउट हो गए इसी ओवर में मोहम्मद शमी भी चलते बने। इससे पहले ध्रुव जुवेल 2 रन पर आउट हो गए और भारत 20 ओवर में केवल 145 रन ही बना सका और 26 रन से पराजित हो गया रवि विश्नोई 4 रन और वरुण चक्रवर्ती 1 रन पर नाबाद लौटे।

इंग्लेंड के गेंदबाजों ने आज काफी अच्छी बोलिंग की जे आर्बिटन ने 4 ओवर में 24 रन देकर भारत के सबसे अधिक 3 विकेट लिए उसके अलावा जोफ्रा आर्चर और कॉर्स ने 2 – 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि एक विकेट आदिल रशीद को मिला।

इस मैच में भारत की कमजोर कड़ी संजू सैमसन और ध्रुव जुवेल रहे। संजू ने बतौर ओपनर इन तीन मैचों में केवल 8 रन बनाए है आज वह 3 रन बनाकर पिछली पारी की तरह इस बार भी आउट हो गए। जबकि ध्रुव जुवेल जिन्हें भारत की टीम में एक बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया वह इस बार भी असफल रहे। इस तरह भारत को यदि पुणे में होने वाला अगला मैच जीतना है तों इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए बदलाव की जरूरत महसूस होना लाज़मी होगा। गौर तलब है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में फेल होते नजर आ रहे है जो भारतीय टीम की चिंता का बड़ा कारण है। लेकिन अभी भारत सीरीज में 2 – 1 से आगे है और फिलहाल उसके पास अभी अपने प्रदर्शन को सुधारने का चांस है।

Tags : IndvsEngT20
error: Content is protected !!