इंग्लैंड ने भारत को 118 रन से शिकश्त दी, राहुल और पंत के शतक
लंदन / केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतकों के बावजूद इंग्लैंड ने भारत को 118 रनो से हरा दिया,इस तरह इंग्लैंड ने 4 -1 से इस सीरीज पर कब्जा कर लिया, भारत ने आज पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन तीन विकेट पर 58 रन से आगे खेलना शुरू किया नाबाद राहुल और आजिक्य रहाणे मैदान पर उतरे लेकिन रहाणे 39 रन पर आउट हो गये उसके बाद आये हनुमा बिहारी शून्य पर चलते बने, लेकिन उसके बाद राहुल और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच लम्बी साझेदारी हुई लेकिन आदिल रशीद ने पहले राहुल को 149 पर और उसके बाद ऋषभ पंत को 114 रन पर आउट कर भारत की जीत की सम्भावना को खत्म सा कर दिया।
राहुल और पंत के बीच छठे विकेट की साझेदारी में 204 रन बने । पंत के आउट होने के साथ भारत का स्कोर 7 विकेट पर 328 हो गया एक उसके बाद आये अजय जडेजा और अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ नही कर पाये और भारत की पूरी टीम 345 रन पर आउट हो गई।
जैसा कि पहली पारी में 40 रन की बड़त के साथ इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एलीएस्टर कुक(147 रन)और जो रूट (125 रन) के शतको की बदौलत 8 विकेट पर 428 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और भारत को जीत के लिये दूसरी पारी में 464 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन भारत 345 रन ही बना सकी।