close
खेल

चौथा टेस्ट मैच- भारत ने इंग्लैंड को 246 पर रोका, बुमराह ने तीन विकेट लिये, भारत बिना विकेट खोये 19 रन

India Vs England Test Match
India Vs England Test Match
  • चौथा टेस्ट मैच- भारत ने इंग्लैंड को 246 पर रोका,
  • बुमराह ने तीन विकेट लिये, भारत बिना विकेट खोये 19 रन

साउथम्पटन/ चौथे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 246 रन बनाये हैं एक समय 86 रन पर 6 विकेट इंग्लैंड ने खो दिए थे लेकिन उसके बाद दो बड़ी साझेदारिया बनी, जिसके कारण इंग्लैंड 246 रन के सम्मान जनक स्कोर पर पहुंच सकी तीन विकेट लेने वाले बुमराह ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिये।

इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही 15 रन के कुल स्कोर पर ओपनर जेनिक्स बुमराह की बाल पर चलते बने उसके बाद एक के बाद उसके विकेट गिरते रहे और 86 रन पर उसका छठा विकेट बेन स्ट्रोक्स के रूप मे गिरा उसके बाद मोईन अली और शेन करन के बीच 81 रन की साझेदारी हुई जब इंग्लैंड का स्कोर 167 था तभी मोईन 42 रन बनाकर अश्विन की बाल पर आउट हो गये उसके बाद करन के साथ
स्टूअर्ट ब्रांड की 63 रन की साझेदारी हुई औऱ 240 रन पर ब्रांड 17 बनाकर नवे विकेट के रूप में आउट हो गए।

उसके बाद शेन करन के 246 ,रन के कुल स्कोर पर आउट होने के साथ इंग्लैंड की पारी समाप्त हो गई करन ने सबसे अधिक 78 रन बनाये, उन्हें अश्विन ने बोल्ड किया,इसके अलावा बटलर ने 21 औऱ कुक ने 17 रन का योगदान दिया।

भारत के बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 3, इशांत शर्मा ,मोहम्मद शमी औऱ रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के 2-2 विकेट लिये और एक बल्लेबाज को हार्दिक पांड्या ने आउट किया , जबकि खेल समाप्त होने से पहले भारत ने बिना विकेट खोये 19 रन बना लिये हैं शिखर धवन 3 औऱ केएल राहुल 11 रन बनाकर नाबाद हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!