-
भारत के 329 के जबाब में इंग्लैंड 134 पर सिमटी, इंग्लैंड ने बचाया फॉलोऑन,
-
अश्विन ने लिये 5 विकेट, भारत 1 विकेट पर 54 रन, 249 रन की बढ़त
चैन्नई – दूसरे टेस्ट मैच में भारत पहली पारी में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई लेकिन रविचन्द्रन अश्विन की फिरकी में फंसी इंग्लैंड 134 रन पर सिमट गई जिससे भारत को पहली पारी में 195 रन की बढ़त हासिल हो गई। लेकिन इंग्लैंड फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही। दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट पर 54 रन बना लिये है इस तरह भारत की कुल बढ़त 249 रनों की हो गई है।
कल के स्कोर में 29 रन जोड़े भारत ने, पंत 58 पर रहे नाबाद –
आज दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ और भारत के नाबाद बल्लेबाज ऋषभ पंत और अक्षर पटेल क्रीज पर उतरे लेकिन अक्षर पटेल कल के अपने 5 रन के स्कोर पर मोइन अली का शिकार हो गये उंसके बाद मोहम्मद सिराज 4 रन जबकि कुलदीप यादव और इशांत शर्मा बिना रन बनाये आउट हो गये लेकिन पंत ने दूसरे छोर से इस बीच तेज और अच्छे शॉट लगाये और वे अंत तक आउट नही हुए और अर्धशतक (58 रन) बनाकर नाबाद लौटे, इस तरह भारत की पूरी टीम 329 के स्कोर पर आउट हो गई।
मोईन चमके भारत के 4 बल्लेबाजों को चलता किया –
इंग्लैण्ड के स्पिन बॉलर मोईन अली ने भारत सबसे अधिक 4 विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज आली स्टोन को तीन लीच को दो और एक विकेट जो रुट को मिला।
इंग्लैंड का पहला विकेट शून्य पर, नाबाद फॉक्स ने बनाये सबसे अधिक रन –
इंग्लैंड की शुरूआत भी भारत की तरह खराब रही ओपनर रारी बर्न्स,डॉम सिवली पारी की शुरूआत करने उतरे लेकिन रारी को पहले ओवर की तीसरी बाल पर इशांत शर्मा ने लेग विफोर आउट कर पवेलियन भेज दिया,जिससे इंग्लैंड के खेमे में खलबली पैदा हो गई इस तरह शून्य पर उंसका पहला विकेट गिरा, उंसके बाद आये डेन लॉरेंस ( 9 रन 52 बाल ) सिवली (16 रन) भी अश्विन की बाल पर चकमा खा गये और जो रुट को 6 रन पर पहला टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने अश्विन का हाथों आसान कैच करा दिया।
इस तरह इंग्लैंड ने 4 विकेट 39 रन पर खो दिये इसके बाद बेन स्ट्रोक अश्विन का अगला शिकार बने और 18 रन पर तेज शॉट खेलने के दौरान वह बोल्ड हो गये इस तरह इंग्लैंड की हालत पतली दिखी और उसका स्कोर 5 विकेट पर 52 रन हो गया।
उंसके बाद आये आली पॉप और बेन फॉक्स ने सम्हल कर खेलना जारी रखा एक समय लगा कि इंग्लैंड की हालत कुछ सुधर सकती है तभी कप्तान विराट कोहली ने दूसरे छोर से अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लगाया और उसका नतीजा भी भारत के हक में निकला पाप ( 22 रन) को उंन्होने अपने ओवर में विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच करा दिया और इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 87 रन हो गया उंसके बाद आये इंग्लैंड के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नही कर सके और भारत के गेंदबाजों ने उन्हें जल्दी जल्दी चलता कर दिया औऱ पूरी टीम 134 रन पर सिमट गई वही बेन फॉक्स 42 रन पर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का अंक नही छू सके, अश्विन ने लिये 5 विकेट –
इंग्लैंड के कप्तान सहित 7 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नही छू सके, जबकि भारत के रविचंद्रन अश्विन ने धातक गैंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के सबसे अधिक 5 विकेट लिये (23.5 -4- 43 – 5), अश्विन ने डॉम सिवली (16 रन),लारेंस (9 रन ) बेन स्ट्रोक्स (18 रन), ऑली स्टीम(1 रन) स्टुअर्ड ब्रांड (शून्य) को आउट कर इंग्लैंड को बेक फुट पर धकेल दिया। जबकि अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट और एक विकेट सिराज को मिला। जबकि कुलदीप यादव को आज कोई सफलता नही मिली।
इंग्लैंड ने बचाया फॉलोऑन –
भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाये जबकि इंग्लैंड 134 पर सिमट गई इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रन की बढ़त हासिल हुई हैं लेकिन यदि वह 5 रन पहले इंग्लैंड को रोक देता तो भारत इंग्लैंड को फॉलोऑन दे सकता था इस तरह इंग्लैंड ने फॉलोऑन बचा लिया।
भारत को 249 रन की बढ़त, 9 विकेट बाकी –
भारत ने आज दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 54 रन बना लिये है रोहित शर्मा 25 रन और शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा 7 रन पर नाबाद है । पहली इनिंग में 195 रन अधिक होने से अब भारत के पास कुल 249 रनों की बढ़त हो गई है और उसके पास फिलहाल 9 विकेट बकाया है।
चेतेश्वर उतरे बल्लेबाजी करने –
टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्केबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहली इनिंग में 21 रन बनाये थे लेकिन बल्लेबाजी करते हुए वह कल घायल हो गये थे आज उनकी जगह मयंक अग्रवाल ने फील्डिंग की थी लेकिन जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरूरत पड़ी तो पुजारा ने फिर मैदान सम्हाला।