close
राजौरी

राजौरी के कालाकोट के जंगलों में आतंकियों से मुठभेड़, दो सेना के अफसर सहित 4 फौजी शहीद, एनकाउंटर जारी

Rajouri Encounter
Rajouri Encounter

राजौरी/ जम्मूकश्मीर के राजौरी सेक्टर के बाजीमल इलाके के जंगल में आतंकियों की फायरिंग में दो सेना के अफसर सहित 4 फोजियों के शहीद होने की जानकारी सामने आई है उसके बाद फिलहाल एनकाउंटर जारी है बताया जाता है इस इलाके में 2 आतंकी छुपे हुए हैं जिनकी खोजबीन के लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आर्मी की 16 कॉप्स मिलिट्री यूनिट के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहीद अफसरों में एक मेजर एक कैप्टन रेंक का हैं।

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक कालाकोट धर्मशाल इलाके के बाजीमल क्षेत्र के घने जंगलों में दो आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिलने पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सयुक्त ऑपरेशन के तहत जंगल में प्रवेश किया था जब वह आगे बढ़ रहे थे तभी जंगल के अंदर छुपे आतंकियों ने एकाएक टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे सेना के दो अफसर सहित 4 फौजी शहीद हो गए। इस घटना के बाद एरिये में सर्चिंग तेज करदी गई है साथ ही आतंकियों के मुठभेड़ जारी है। शहीद होने वाले अफसरों में कैप्टन शुभम मेजर एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद के नाम सामने आए है।

आर्मी के पीआरओ के अनुसार 19 नवंबर को कालाकोट इलाके के गुलाबगढ़ के जंगलों में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी उसके बाद इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया था आज हुई मुठभेड़ में आतंकी भी घायल हुए है उन्हें घेरिया गया है और एनकाउंटर जारी है।

इधर श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आतंकियों के नाम मुमताज अहमद लोन और जहांगीर अहमद लोन है जो कुपवाड़ा के त्रेहगाम के रहने वाले है इनके पास से सुरक्षा बलों ने 2 पिस्टल 4 मेगजीन और 8 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।

 

Image source: Twitter

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!