close
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

जम्मूकश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़, कर्नल, मेजर सहित डीएसपी शहीद 2 आतंकी भी मारे गए, कैंट ने भी दी शहादत

Anantnag Encounter
Anantnag Encounter

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में सुरक्षा बलों और पुलिस की आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है लेकिन इस हमले में सेना के कर्नल और मेजर सहित पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो गए है जबकि दो आतंकी भी मारे गए है जबकि अपने हैंडलर को बचाने के दौरान केंट ने भी अपनी शहादत दे दी हैं।

कश्मीर के अनंतनाग में बुद्धवार को जब सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय पुलिस आतंकियो को पकड़ने के लिए सर्चिंग कर रही थी उसी दौरान अचानक छुपे हुए आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष और पुलिस के डीएसपी हिमायू भट्ट बुरी तरह से जख्मी होने के बाद शहीद हो गए जबकि एक अन्य जवान के घायल होने की खबर है।

इधर राजौरी के जंगल में 6 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी जिन्हे घेरने के लिए सेना के जवान और पुलिस ने मंगलवार की रात सयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था इस ऑपरेशन में आतंकियों की खोजबीन के लिए 21 आर्मी यूनिट की मादा स्वान केंट भी अपने हैंडलर के साथ शामिल थी केंट इस ऑपरेशन को लीड कर रही थी तभी वह एक आतंकी को खोजकर उसे घेर लेती है तभी अचानक आतंकवादी सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर देते है लेकिन केंट पीछे नहीं हटती वह अपने शिकार को घेरकर सुरक्षा बलों को आगाह करती रहती है तभी आतंकवादी इसके हैंडलर को निशाना बनाने के लिए फायरिंग करते है लेकिन केंट अपने हैंडलर को बचाने बीच में आ जाती है और गोली लगने से उसकी शहादत हो जाती है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल रात को एक आतंकी को मार गिराते है दूसरा आतंकी सुबह हुई मुठभेड़ में मारा जाता है।

इधर नॉर्दन कमांड के चीफ ले.ज. उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सुधरते हालात और शांति बहाली से पाकिस्तान बौखला गया है इस बार यहां करीब 2 करोड़ 25 लाख पर्यटको के आने की सम्भावना है जो हाल के सालों में सबसे अधिक है जिससे यहां के लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा लेकिन पाकिस्तान नहीं चाहता कि यहां पर्यटक आने के साथ खुशहाली आए इसलिए उसकी कोशिश यहां भीतरी आतंक को इफेक्ट करने की हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!