close
जम्मू-कश्मीरदेश

अनंतनाग के बाद किश्तवार और ऊधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, अनंतनाग में 2 जवान शहीद एक नागरिक की मौत, 3 जवान घायल

Terrorist Attack In JK
Terrorist Attack In JK

अनंतनाग / जम्मूकश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में शनिवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए थे जबकि 3 जवान और 3 नागरिक घायल हो गए थे घायलों में शामिल एक नागरिक की मौत हो गई। लेकिन रविवार को किश्तवार और ऊधमपुर में सुरक्षा बलो की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई दोनों तरफ से फायरिंग हुई सुरक्षा बल अब उन्हें घेरने की कोशिश में है। जबकि डोंडा और कठुआ के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में 24 आतंकियों के छुपे होने की ख़बर मिली है जिनके सफाए के लिए सेना मिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवानों को प्रमुख संसाधनों के साथ तैनात किया गया है।

बताया जाता है आतंकी डोंडा से अनंतनाग के इलाके में घुसे थे जो कोकरनाग टाउन में 10 हजार फीट की ऊंचाई के जंगल में जा छुपे थे यह इलाका सुलभ और काफी ऊंचाई पर है जहां बड़ी बड़ी शिलाएं और घनी झाड़ियां है पुलिस अधिकारियों को इन्हे यहां छुपे होने की जानकारी मिली तो पुलिस फ़ोर्स और सुरक्षा बलो की सयुक्त टीम इनपुट वाले इलाके में जब सर्चिंग कर रही थी तभी एकाएक आतंकियों ने ऊपरी हिस्से से हमला कर दिया जिसमें दो जवान हवलदार दीपक कुमार यादव लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए इस हमले में 3 जवान और दो स्थानीय नागरिक भी घायल हो गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज रविवार को एक घायल नागरिक की मौत हो गई। बताया जाता है इस इलाके में करीब 3 आतंकवादी छुपे हुए है सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी है।

खास बात है पिछले एक साल में कोकरनाग में यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है इससे पहले सितंबर 2023 में कोकरनाग के जंगली इलाके में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए थे।

शुक्रवार 9 अगस्त को पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्कैच जारी किए है जिन्हें अंतिम बार कठुआ जिले के मल्हार , बानी और सोजधर के ढोक में देखा गया था पुलिस ने इन आतंकवादियों की जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखने और उन्हें 5 लाख का इनाम देने की घोषणा की है ये आतंकी कठुआ में हुए आतंकी हमले में शामिल थे। इसके अलावा डोंडा में 15 जुलाई को आतंकी मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और पुलिस कर्मी सहित 5 जवान शहीद हुए थे।

अनंतनाग के बाद रविवार को किश्तवार में आतंकियो से मुठभेड़ हुई हैं किश्तवार में 11 अगस्त की सुबह जंगल में आतंकियों के होने की खबर मिली थी उसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया इस दौरान आतंकियों ने छुपे होने की जगह से फायरिंग की, जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की उसके बाद सेना पैरामिलेट्री फोर्सेज और पुलिस नोनटटा, नागेरी पेयास और आसपास के इलाके में ऑपरेशन चला रही है इस इलाके में सुरक्षा बल के और जवान भेजे गए है और आतंकियों की तलाश जारी है।

11 अगस्त की शाम ऊधमपुर में सेना ने 3 से 4 आतंकियों की मूवमेंट पकड़ी हैं उसके बाद सेना के जवानों ने उन्हें पकड़ने के लिए बसंतगढ़ के जंगलों की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली है सेना के मुताबिक 6 अगस्त को जो आतंकी भागने में कामयाब रहे थे लेकिन इस बार उन्हें ट्रैप बनाकर घेर लिया गया है।

डोंडा और कठुआ में 24 आतंकियों के छुपे होने के सुराग मिले …

जम्मू रीजन में मई से जुलाई के बीच 10 आतंकी हमले में 12 जवानो की शहादत के बाद सेना ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के 7 हजार जवान ड्रोन हेलीकॉप्टर करीब 40 खोजी डॉग्स को लगाया है। जवानों में ज्यादातर राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के स्पेशल कमांडोज हैं इन्हें डोंडा और कठुआ जिलों की पीर पंजाल श्रेणी के जंगलों में उतारा गया है इन क्षेत्रों में 5 लोकेशन की पहचान की गई है सुरक्षा बलों को यहां 24 आतंकवादियों की मौजूदगी के पुख्ता सुराग मिले है इनमें 16 जुलाई को डांडा में हुई मुठभेड़ में शामिल आतंकी भी हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जम्मू के डोंडा और कठुआ पिछले 5 महीने से आतंकवाद के एपिसेंटर बने हुए हैं कठुआ के बदनोटा से डोंडा के धारीगोटे और बग्गी तक के करीब 250 किलोमीटर के दायरे में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली है यहां 20 वर्ग किलो मीटर का एक बड़ा क्षेत्र है जहां पहाड़ पर चढ़कर आतंकी आसानी से घात लगाकर हमला कर रहे हैं इसलिए इन्ही पहाड़ों पर खाने पीने का सामान और गोला बारूद के साथ जवानों को तैनात किया गया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!