close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

अतिथि शिक्षकों को मनाने पहुंची इमरती देवी… अंडे की जगह दूध ज्यादा पोष्टिक स्वर बदले मंत्री के

  • अतिथि शिक्षकों को मनाने पहुंची इमरती देवी …

  • अंडे की जगह दूध ज्यादा पोष्टिक, स्वर बदले मंत्री के

ग्वालियर – नियमितीकरण की मांग को लेकर 2 दिनों से ग्वालियर के फूलबाग मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों को शिवराज सरकार की कैबिनेट मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी मनाने पहुंची उन्होंने अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात करेंगी।

साथ ही मंत्री इमरती ने अतिथि शिक्षकों से आंदोलन खत्म कर वापस घर जाने की अपील की इमरती ने कहा कि मैं आपकी लड़ाई लडूंगी लेकिन यहां यह बताना भी जरूरी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन अतिथि शिक्षकों की मांग को लेकर ही सड़कों पर उतरने की धमकी दी थी और बाद में उन्होंने कांग्रेस सरकार को गिरा भी दिया था ।

हालांकि मंत्री इमरती देवी कांग्रेस पर भी हमलावर होती दिखाई दी उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में था लेकिन नहीं हुआ इस मामले में बीजेपी उनकी पूरी मदद करेगी…. । लेकिन 6 महिने से मध्यप्रदेश में उनकी ही यानि बीजेपी की सरकार है इस सबाल को उन्होंने टाल दिया।

वहीं महिला बाल विकास मंत्री देवी सुमन के कुपोषण मिटाने आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा दिए जाने के बयान से पलट गई और आज उनके स्वर पूरी तरह बदले नजर आए…..

अब इमरती देवी कह रही हैं कि अंडे से बेहतर दूध होता है दूध में ज्यादा पोषण होता है इसलिए आंगनवाड़ी केंद्र में कुपोषित बच्चों को दूध दिया जयेगा अंडा नहीं जबकि पहले वे प्रदेश में कुपोषण मिटाने के लिएआंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा दिए जाने की मांग पर अड़ी हुई थी जिसे मुख्यमंत्री ने खारिज करते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में दूध दिए जाने की पेशकश की थी… पार्टी के दबाव के चलते इमरती देवी सुमन अब दूध दिए जाने की बात कह रही है।

Leave a Response

error: Content is protected !!