close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

  • पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि,

ग्वालियर-देश के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रमुख राजनेता, कवि एवं ग्वालियर के सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने पार्टी मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने शिखर पुरुष ग्वालियर के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर याद किया। पार्टी मुख्यालय मुखर्जी भवन पर आयोजित एक सादे समारोह में सांसद विवेक शेजवलकर, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन, वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश शर्मा सहित अन्य नेताओं ने अटलजी के चित्र पर पुष्प अर्पित की ।

इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि अटल जी हमारी पार्टी के शीर्ष नेता थे उनकी लोकप्रियता का सानी आज तक मिला । सांसद शेजवलकर ने कहा अटल जी एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उ जब एक पार्टी का शासन केंद्र में हुआ करता था तब उन्होंने 13 दलों की सरकार का नेतृत्व किया और उसका सफलतापूर्वक चलाया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के जमाने से भारतीय जनता पार्टी तक अटल जी अपनी विशिष्ट छवि के कारण सभी के चहेते थे। ग्वालियर में अटलजी का स्मारक या मूर्ति स्थापना के सवाल पर सांसद शेजवलकर ने कहा कि ऐसा केवल भाजपा के लोग ही नहीं चाहते बल्कि लाखों लोग चाहते हैं। हमारे प्रयास जारी हैं और जल्दी ही इस दिशा में काम होगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!