रात में बिजली गुल हुई तो फूटा आक्रोश, बिजलीघर के बाहर जाम लगाया, विधायक को घेरा
ग्वालियर। बार बार लाइट जाने से गुस्साए लोगों का बीती आधी रात को सब्र जवाब दे गया । जैसे ही लोग सोने के लिए बिस्तर पर पहुंचे तो कंपू क्षेत्र में फिर से लाइट चली गई। आक्रोशित लोग घरों से निकले और उन्होंने कंपू बिजली घर सब स्टेशन का घेराव कर दिया।
लोग इतने गुस्से में थे कि उन्होंने लाइट सुधारने जा रही गाड़ी तक में तोड़फोड़ कर दी। लोगों का गुस्सा देखकर बिजलीघर से कर्मचारी ऑफिस से भाग लिए। भीड़ ने रास्ते पर जाम लगा दिया। सूचना पर विधायक प्रवीण पाठक मौके पर पहुंचे तो जनता ने उन्हें भी खरी खोटी सुनाई।
रविवार को शहर में आई 30 किलोमीटर की आंधी और बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था चौपट कर दी। नतीजा ये हुआ की रविवार दोपहर से शुरू हुआ लाइट जाने का सिलसिला सोमवार आधी रात तक जारी रहा। मेंटेनेंस के नाम पर साल में कई बार शहर के लोगों को बिजली का झटका देने वाले बिजली कम्पनी के अफसर लगातार फ़ॉल्ट ठीक करने की दुहाई देते रहे लेकिन कुछ देर की आंधी और बारिश ने उनके इंतजामों की पोल खोल दी।
बीती रात जब कंपू क्षेत्र के लोग सुकून भरी नींद लेने बिस्तर पर पहुंचे तो फिर लाइट चली गई। आधी रात हो जाने के बाद भी जब बिजली नहीं आई तो धीरे धीरे लोग कंपू बिजलीघर पहुँचने लगे। कुछ देर में ही यहाँ भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ ने जाम लगा दिया। नारेबाजी शुरू कर दी। जनता का आक्रोश बढ़ता देख स्टाफ ने वरिष्ठ अधिकारियों को बुला लिया।
इस बीच गुस्साए लोगों ने बिजली सुधरने जा रही गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी । लोगों का बढ़ता गुस्सा देख कर्मचारी बिजलीघर से भाग लिए। थोड़ी देर में वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोग उनसे उलझ गए। इस बीच क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक भी मौके पर पहुंच गए। विधायक को देखते ही जनता ने उनका भी घेराव कर दिया। लोगों ने विधायक को जमकर खरी खोटी सुनाई।
बहुत देर तक बहस के बाद विधायक और अधिकारी जनता को विश्वास दिला पाए की समस्या जल्दी ही सुधार। दी जाएगी। हालांकि लश्कर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पूरी रात बिजली गुल रही ये तड़के जाकर ही बहाल हो पाई।