नई दिल्ली/ चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड राज्य सहित उत्तर प्रदेश की 9 और मध्यप्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव संपन्न होंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग ने 14 राज्यों की 48 विधानसभा और वायनाड सहित दो लोकसभा सीटों पर भी चुनाव का ऐलान कर दिया है। सभी नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जायेंगे।
चुनाव आयोग के सीईओ राजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन चुनावों का ऐलान किया उन्होंने बताया महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे पहले फेज के चुनाव का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे फेज का मतदान 20 नवंबर को होगा। जबकि दोनों राज्यों में मतगणना का कार्य और चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे।
महाराष्ट्र के 36 जिलों की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में होंगा, जिसके लिए प्रत्याशियों के नामांकन का कार्य 22 अक्टूबर से शुरू होगा जो 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा, 30 अक्टूबर को नामांकनों की जांच होगी और 4 नवंबर को नाम वापिसी होगी। चुनाव का मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों में से 234 सीट सामान्य केटेगिरी की सीट है इसके अलावा SC की 29 ST की 25 सीट है यहां मतदाताओं की संख्या 9.53 करोड़ है जिसमें महिला वोटर 4.66 करोड़ और पुरुष वोटर 4.97 करोड़ है जबकि 20.93 लाख फस्ट टाईम वोटर युवा वोटर (20 से 29 साल की उम्र) और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3.67 लाख और 85 या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1.14 लाख है।
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो फेज में चुनाव का मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
जबकि चुनाव आयोग ने 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है यहां 47 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और उत्तराखंड की एक सीट केदारनाथ में 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि इन सभी के चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे।
चुनाव आयोग ने केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नादेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में से एक सीट मिल्कीपुर छोड़कर 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख कर दिया है सीईओ राजीव कुमार ने बताया मिल्कीपुर जो लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिससे उसके चुनाव रोके गए है। वही बिहार की 4 और मध्यप्रदेश की दो सीट बुधनी और विजयपुर पर भी उपचुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने कर दिया है। यह सभी 47 विधानसभा सीटों में शामिल है जहां 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को नतीजे आयेंगे।