close
झारखंडरांची

झारखंड में दूसरे फेज में 38 सीटों पर हुआ चुनाव, शाम 5 बजे तक 75.59 प्रतिशत मतदान,कई जगह हुआ विवाद और हंगामा

Jharkhand Elections
Jharkhand Elections

रांची / झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम फेज में 38 सीटों पर आज चुनाव हुआ सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रही शाम 5 बजे तक जो आंकड़े उपलब्ध हुए है उसके मुताबिक झारखंड में 65.59 फीसदी मतदान हुआ। फायनल आंकड़ों में मत प्रतिशत और बढ़ेगा। जबकि नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे। चुनाव के दौरान कई जगह बीजेपी और जेएमएम समर्थकों के बीच भिंडत की खबरें हैं।

झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें है पहले फेज में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हो चुका है बकाया 12 जिलों की 38 सीटों पर आज 20 नवंबर को मतदान हुआ। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

चुनाव के दौरान दोपहर में भाजपा ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कुंडलवादाह के बूथ क्रमांक 282 और 238 के पोलिंग एजेंटों पर जेएमएम के पक्ष के मतदान कराने का आरोप लगाया है शिकायत मिलने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी मामले का संज्ञान लिया,जबकि बीजेपी ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए है उल्लेखनीय है कि गांडेय सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नि कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा साढ़े 4 बजे गिरीडीह के होली स्कूल में बीजेपी और जेएमएम समर्थक आपस में भीड़ गए, बताया जाता है कुछ लोग फर्जी वोटिंग कर रहे थे इसका बीजेपी स्नातकों ने विरोध किया। हंगामे की सूचना मिलने पर जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार जब वहां पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का मुक्की हो गई। इधर धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के भाई और बाघमारा के बीजेपी प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थको के बीच भिड़ंत के बाद मारपीट हो गई विवाद का कारण वोटरों को पर्ची बांटने को लेकर हुआ।

जामताड़ा में मतदान की धीमी गति की वजह से बूथ नंबर 344 के पीठासीन पदाधिकारी को हटाया गया। जबकि भाजपा की शिकायत पर मधुपुर के बूथ नंबर 111 के पीठासीन अधिकारी को बदल दिया गया। जांच में वह वोटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक पाए गए जो चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है। जबकि जेएमएम ने बीजेपी नेता गिरीडीह जिला निर्वाचन अधिकारी से बीजेपी नेता बाबू लाल मरांडी की शिकायत की है साथ ही चिट्ठी भी लिखी है जिसमें जेएमएम ने लिखा है कि वोटिंग के दौरान उन्होंने फोटो खिंचवाई और उसे सार्वजनिक किया यह चुनाव आचार संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का उल्लंघन हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!