मुंबई/ महाराष्ट्र में आज 20 नवंबर को एक फेज में सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे है । जबकि नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। सुबह 1 बजे तक 18.14 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी जबकि 3 बजे तक यह आंकड़ा 45.53 फीसदी पर जा पहुंचा। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 3 बजे तक ही मतदान होना था यहां फिलहाल सबसे अधिक 63 फीसदी मतदान हुआ। इधर केश कांड को लेकर घमासान जारी है।
महाराष्ट्र के 36 जिलों में 288 विधानसभा सीटें है जिसमें कुल 9.53 करोड़ मतदाता है महिला वोटरों की संख्या 4.66 करोड़ और 4.97 करोड़ पुरुष मतदाता है युवा वोटर्स (20 से 29 साल की उम्र) की तादाद 1.85 करोड़ है जिसमें 20.93 लाख फस्ट टाइम वोटर्स है और 3.67 लाख दिव्यांग मतदाता है और 85 साल से ऊपर 1.14 लाख मतदाता शामिल है। 288 में से 234 सामान्य वर्ग की सीट है जबकि एससी की 29 और एसटी वर्ग की 25 सीट सुरक्षित हैं। आज इन सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान हो रहा है सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। चूंकि महाराष्ट्र का गढ़चिरौली क्षेत्र नक्सल प्रभावित है इसलिए चुनाव आयोग ने यहां मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया था इस सीट पर 3 बजे तक 63 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जबकि 3 बजे तक सबसे कम 39.34 % वोटिंग मुंबई सिटी में हुई थी।
इधर वोटिंग के दौरान कुछ जगह अलग अलग घटनाओं की जानकारी सामने आ रही है।धुले की एक वोटिंग बूथ पर बीजेपी और वंचित बहुजन अगाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान मारपीट होने की खबर मिली है जबकि नंदगांव में शिवसेना प्रत्याशी सुहास कांडे और निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल वोटिंग के दौरान आने सामने आ गए और उनमें तीखी झड़प हो गई इस बीच सुहास कांडे ने समीर भुजबल को धमकी दी कि आज तेरी हत्या तय है तभी भारी पुलिस बल मौके पर आ गया और पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह दोनों को शांत किया। दरअसल समीर ने आरोप लगाया था कि सुहास कांडे ने अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों को रोके रखा था और उन्हें सूचना मिली थी कि वह उन्हें पैसा बांट रहे है। जबकि कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने शिरड़ी में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है उन्होंने दावा किया की धुले में रहने वाली एक लड़की ने शिरड़ी में वोट डाला है।
महाराष्ट्र के चुनावों में आज कई प्रमुख लोगों ने मतदान किया। भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर साउथ बेस्ट में अपने परिवार के साथ वोट डाला। एनसीपी नेता शरद पवार ने भी मतदान किया जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में परिवार के साथ मतदान किया,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में वोट डाला पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी आज अपना वोट डाला जबकि सांसद हेमामालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मुंबई में मतदान किया।
इधर वोट के लिए केशकांड की भी काफी गूंज महाराष्ट्र के चुनाव के सुनी जा रही है एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर विरार के एक होटल में पैसे बांटने का आरोप वंचित बहुजन अगाड़ी के नेताओं ने लगाया है सीसीटीवी फुटेज में VBA के प्रत्याशी और अन्य नेता और कार्यकर्ताओं से विनोद तावड़े घिरे दिखाई दे रहे है और नोट लहराते भी लोग दिखाई दे रहे है ।चुनाव आयोग ने पुलिस में 3 एफआईआर भी दर्ज कराई है और 9 लाख की राशि बरामद होने की बात भी कही है जबकि बीजेपी नेता विनोद तावड़े का कहना है कि कॉन्ग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो 5 करोड़ का आरोप लगाया है वह 5 करोड़ मिलने का सबूत दे। इधर बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर बिटकॉइन मामले में करोड़ों की राशि लेने के आरोप लगाए है।