श्रीनगर / जम्मूकश्मीर में बुद्धवार को पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में 61.13 फीसदी वोटिंग हुई सबसे अधिक 80.14 % मतदान किश्तवार में जबकि सबसे कम 46.65 % मतदान पुलावामा में हुआ। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।
जम्मू कश्मीर की कुल 90 सीटों में से पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें से 16 सीट कश्मीर घाटी की और 8 सीट जम्मू की है इसमें 23 लाख से अधिक मतदाता थे और 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है जिसमें 90 उम्मीदवार निर्दलीय शामिल है निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन सीटों पर करीब 61.13 फीसदी मतदान हुआ सबसे अधिक मतदान 80.14 फीसदी किश्तवार में हुआ इसके अलावा डोंडा में 71.34 फीसदी रामबन में 70.55 फीसदी कुलगाम में 62.60 फीसदी, शोपिया में 56 फीसदी और पुलवामा में 46.65 फीसदी वोट पड़े।
जैसा कि लद्दाख के जम्मू कश्मीर से अलग होने के बाद दो केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पहले विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जबकि इन 24 में से 8 सीट पर परसीमन के बाद बदलाव हुआ हैं।
केंद्र ने यहां गड़बड़ी रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय बल भी भारी संख्या में यहां लगाया गया था और चप्पे चप्पे पर जवान तैनात थे। बिजबेहरा, किश्तवार और डीएच पुरा में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर बाकी जगह शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुए। खास बात है आतंकवाद के लिए जाना जाने वाले डोंडा किश्तवार में भी शांति के साथ मतदान हुआ लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर आ गए और लंबी लंबी लाइनें लगी देखी गई साफ था पुरुषों के साथ महिला और युवा मतदाताओं मतदान के प्रति खासा उत्साह था।