close
दिल्लीदेश

पांचवे फेज में 49 सीटों पर चुनाव 20 मई को, यूपी की रायबरेली अमेठी और लखनऊ सीट पर भी वोटिंग, आज बंद होगा प्रचार

EVM Control Unit
EVM Control Unit

नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। खास बात है इस फेज में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर चुनाव होंगे जिसमें अमेठी रायबरेली और लखनऊ जैसी वीआईपी सीटें भी शामिल है। आज शाम 5 बजे राजनेतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार थम जाएगा।

देश में कुल 543 लोकसभा की सीटें है जिनपर 7 चरणों में वोटिंग का कार्यक्रम तय हुआ हैं इसमें पहले चरण में 102, दूसरे में 88 तीसरे में 93 और चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान हो चुका है इस तरह 379 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और इस में एक सूरत की निर्विरोध सीट जो बीजेपी के फेवर में रहीं है, उसे मिलाकर 380 सीटों पर चुनाव पूरे हो चुके हैं अब 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान होना है। इसके बाद दो अंतिम चरण की वोटिंग बकाया रह जायेगी जिसमें 114 सीटों पर चुनाव होंगे।

पांचवें चरण में जिन 49 सीटों पर वोटिंग होना है उनमें सबसे अधिक 14 सीटें उत्तर प्रदेश की है इसके अलावा महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3, जम्मू कश्मीर की 1 और 1 सीट लद्दाख की शामिल है।

वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीटें है चौथे चरण तक 39 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है अब पांचवे चरण में 14 सीटों पर मतदान होना है जिसमें रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, मोहनलालगंज, जालौन, हमीरपुर, बांदा, झांसी, फतेहपुर, कोशांभी,बारामती, फैजाबाद, केसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटें शामिल है खास बात है इनमें से एक रायबरेली छोड़कर 2019 में सभी 13 सीटें भाजपा ने जीती थी लेकिन उत्तर प्रदेश में हाल में जो समीकरण बन रहे है और गत रोज रायबरेली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सयुक्त रैली में जो जन सैलाब देखा गया, उससे कही न कही मोदी शाह और बीजेपी नेतृत्व की नींद जरूर हराम हुई होगी।

कहते है दिल्ली की सरकार का रास्ता लखनऊ होकर जाता है जबकि 2019 में बीजेपी ने 80 में से 62 और इसके एनडीए के घटक अपना दल ने 2 सीट जीती थी इस तरह भाजपा गठबंधन ने 64 सीटों पर कब्जा जमाया था। अब उसपर यह सभी सीटें जीतने का दबाव होगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!