close
गुजरात

गुजरात का चुनावी समर, बीजेपी फ़ँसी हार्दिक के जाल में खरीद फ़रोक्त के गम्भीर आरोपो से घिरी बीजेपी

BJP
BJP
  • गुजरात का चुनावी समर, बीजेपी फ़ँसी हार्दिक के जाल में
  • खरीद फ़रोक्त के गम्भीर आरोपो से घिरी बीजेपी

अहमदाबाद – गुजरात चुनाव का एलान फ़िलहाल अभी नही हुआ है लेकिन बीजेपी की राह में कांटो की बिसात बिछना अभी से शुरू हो गई है जो उसकी सत्ता की राह मुश्किल होती नजर आ रही है कारण आज निखिल सवानी भाजपा का दामन छोड़कर राहुल गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल हो गये वही पटेल आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल और राहुल गांधी की गुप्त मुलाकात की खबर भी है । जबकि हार्दिक और जिगनेश पटेल के कांग्रेस को समर्थन देने की बात पर बीजेपी खेमे में पहले से ही चिन्ता देखी जा रही थी तो अब वह खरीद फ़रोक्त के आरोपो से भी घिर गई है।

गुजरात के विधानसभा चुनावों की घोषणा तो अभी नही हुई है परन्तु प्रमुख राजनीतिक पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है खास बात है गुजरात के कुल 6.50 करोड़ मतदाताओं में 20 फ़ीसदी पाटीदार वोट है और गुजरात की 80 सीटो पर पटेल वोट्बैन्क प्रभावी भूमिका निभाता आया है, आरक्षण के मुद्दे को लेकर यह बीजेपी से नाराज बताये जाते है और दोनो दल आजकल इन्हें मनाने और अपने साथ लाने में जी जान एक कर रहे है।

इधर निखिल सवानी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये और उन्होंने बाकायदा राहुल गांधी के समक्ष अहमदाबाद में कांग्रेस ज्वाइन की निखिल कभी हार्दिक के नजदीकी रहे जो बाद में बीजेपी में चले गये लेकिन अब उनका ह्रदय परिवर्तन हुआ और अब वे कांग्रेस में शामिल हो गये उन्होंने भाजपा पर गुजरात हित के उनके चार मुद्दों की अनदेखी कर वायदा खिलाफ़ी का आरोप लगाया तो गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पर खरीद फ़रोक्त करने की बात को भी सही ठहराया।

इधर कांग्रेस नेता नरेन्द्र पटेल ने बीजेपी पर पार्टी में शामिल होने के लिये एक करोड़ का आँफ़र देने की बात कही है जिससे सनसनी फ़ैल गई, उन्होंने कहा कि हाल में बीजेपी में शामिल हुए वरुण पटेल ने उन्हें एक करोड़ का आँफ़र देते हुएं कहा कि कांग्रेस में क्या रखा है और उन्होंने 10 लाख पेशगी दी और बाकी बीजेपी में आने पर देने का भरोसा दिलाया मेने स्टिंग आँपरेशन करने के लिये 10 लाख की राशि ले ली उन्होंने यह राशि मीडिया को भी दिखाई, जबकि हार्दिक पटेल के एक और नजदीकी अतुल पटेल ने भी बीजेपी पर खरीद फ़रोक्त का अरोप लगाया है उन्होने कहा कि बीजेपी ने उन्हें भी पैसे का आँफ़र दिया है।

इधर हाल में बीजेपी में आये वरुण पटेल ने नरेन्द्र पटेल के खरीद फ़रोक्त के आरोपो को नकारते हुएं कहा कि कांग्रेस मुझे फ़साने के लिये यह प्रपंच रच रही है कांग्रेस की रीति नीती और हिस्ट्री से गुजरात की जनता परिचित है कांग्रेस मेरे खिलाफ़ लड़ाई लड़ रही है और वह कुछ भी कर सकती है परन्तु पाटीदार समाज की आँखे खुली है वह इस चुनाव में बीजेपी को 30 अतरिक्त स्थानो पर भी जीत दिलायेगा और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में फ़िर सुशासन होगा।

जैसा कि वरुण पटेल और निखिल सवानी दोनों ही हार्दिक पटेल के समर्थन रहे है लेकिन आज उनकी राहे अलग अलग हो गई है ।
इधर हार्दिक पटेल और जिगनेश पटेल ने फ़िलहाल अपने पत्ते नही खोले है वे कांग्रेस में शामिल शामिल होते है या नही इसपर अभी सस्पेन्स बरकरार है पर उनका समर्थन कांग्रेस को मिलेगा यह साफ़ दिख रहा है गुजरात के कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने भी इसकी पुष्टि करते हुएं कहा हार्दिक पटेल और जिगनेश पटेल कांग्रेस में शामिल हो ना हो पर कांग्रेस को उनका नैतिक समर्थन जरूर हासिल होगा और वे बीजेपी के खिलाफ़ कांग्रेस को समर्थन देंगे ।

वही अहमदाबाद के एक होटल का फ़ुटेज सामने आया है जिसमें हार्दिक पटेल नजर आ रहे है खास बात है इसी होटल में राहुल गांधी रुके थे समझा जा सकता है हार्दिक की मौजूदगी का सच, उनकी राहुल से गुप्त मुलाकात हुई है? परन्तु हार्दिक राहुल गांधी से मुलाकात से इंकार कर रहे है ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!