- कांग्रेस की अग्नि परीक्षा…
- भाजपा का दांवा गुजरात की तीनो राज्यसभा की सीटे जीतेंगे
अहमदाबाद – गुजरात में मंगलवार को राज्यसभा की तीन सीटो के लिये चुनाव होना है और कांग्रेस के विधायक वोट देने के लिये बैगलूरू से अहमदाबाद पहुंच गये है इधर भाजपा तीनो सीटो पर कब्जा जमाने का दांवा कर रही है तो कांग्रेस का कहना है उसके प्रत्याशी अहमद पटेल की जीत सुनिश्चित है।
कांग्रेस के लिये मंगलवार का दिन उसकी अग्नि परीक्षा का होगा क्योकि भाजपा ने उसके छह विधायको को अपने खैमे में शामिल कर कांग्रेस की मुसीबत बड़ा दी है यही वजह कांग्रेस भाजपा की चाल समझ अपने 44 विधायको को बैंगलोर ले गई थी जो आज बापस अहमदाबाद आ गये और उन्हें फ़िलहाल एक रिसोर्ट में रुकवाया गया है।
समीकरण के हिसाब से काग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल को जीत के लिये 46 वोटो की जरूरत है और 6 विधायक जो भाजपा में शामिल हो गये उन्हें घटाकर उसके पास अभी 51 विधायक है परन्तु यदि उनमे से कोई क्रास वोटिन्ग करता है तो कांग्रेस की मुश्किले बड़ जायेगी पर कांग्रेस ऐसा नही मानती उसे विश्वास है अहमद पटेल जरूर विजयी होंगे।
जबकि भाजपा ने गुजरात में राज्यसभा की तीनो सीटो के लिये उम्मीदवार उतारे है उनमे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्मृति ईरानी और हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये बलवंत सिंह राजपूत शामिल है इनमे शाह और स्मृति ईरानी का जीतना वोटो के हिसाब तय है उसे राजपूत को जिताना है तो कांग्रेस के बोटो में सैंध लगाना जरूरी होगा, अब मंगलवार को देखते है ऊट किस करवट बैठता है।
जबकि कांग्रेस छोड़ने बाले शंकरसिंह बाघेला का कहना है कांग्रेस में अफ़रा तफ़री मची है उसके 13 विधायक असंतुष्ट है और वे कही भी जा सकते है, बाघेला का आज का यह बयान काफ़ी महत्वपूर्ण है क्यो कि उनके पार्टी छोड़ने के बाद से ही कांग्रेस पर संकट के बादल गहराये और बलवंत सिंह सहित उसके छह विधायको ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था, उनमे से बलवंत सिंह को भाजपा ने अपना तीसरा प्रत्याशी भी बना दिया इस तरह बीजेपी अभी तक तो कांग्रेस को शिकश्त पे शिकश्त देती आ रही है जबकि उसके प्रदेश प्रवक्ता का दांवा है कि भाजपा गुजरात की राज्यसभा की तीनो सीटो पर फ़तह हासिल करेगी इस तरह यह चुनाव दोनो पार्टियो के लिये प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है, यह कहना गलत नही होगा।