- गुजरात में पहले दौर का मतदान शुरू,
- लोगों में भारी उत्साह, 89 सीटो पर हो रही हैं वोटिंग
राजकोट – गुजरात विधानसभा के लिये आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गया हैं मतदान के लिये लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं और मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की काफ़ी संख्या देखी जा रही हैं। आज कच्छ सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलो की 89 विधानसभा सीटो के लिये मतदान हो रहा हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की हैं । शुरूआती घंटो के मतदान के जो आँकड़े सामने आये है उसके मुताबिक सुबह 11 बजे तक करीब 12 प्रतिशत वोट डाले जा चुके है वही राजकोट में सबसे अधिक 14 फ़ीसदी मतदान होने की खबर हैं। फ़िलहाल शांति पूर्ण मतदान जारी हैं।
गुजरात के पहले चरण के मतदान में आज 2.12.31.665 मतदाता अपना वोट डालेंगे । इसके लिये 27.158 ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा हैं और 24.689 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं । कांग्रेस ने 87 और बीजेपी ने 89 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जिसमें कुल 977 उम्मीदवारों में 57 महिला और 920 पुरूष प्रत्याशी शामिल हैं और बीजेपी ने 12 और कांग्रेस ने 10 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया हैं। इन 19 जिलो में दक्षिण गुजरात के 7 और सौराष्ट्र के 12 जिलो में आज वोटिन्ग हो रही हैं ।जिसमे राजकोट सूरत भावनगर जिले शामिल हैं।
खास हैं कि 2012 के चुनावों में कुल 182 सीटो में बीजेपी 115 और कांग्रेस ने 61 विधानसभा सीटे जीती थी तो 6 अन्य ने कब्जाई थी ।