नई दिल्ली/ चुनाव आयोग कल 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इस बाबत चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कान्फ्रेस बुलाई है। वही आज दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
सरकार द्वारा नियुक्त दोनों चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधु ने आज शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है उसके उपरांत मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ एक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि चुनाव आयोग 16 मार्च को दोपहर 3 बजे सोशाल मिडिया प्लेटाफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम प्रेस कान्फ्रेस करेगा जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शेड्यूल जारी करेगा। आम चुनावों की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी।
