close
पन्नामध्य प्रदेश

मप्र के पन्ना में बड़े भाई ने बेटे के साथ दो छोटे भाइयों की गोली मारकर हत्या की, मां को भी लगी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

Panna case
Panna case

पन्ना/ मप्र के पन्ना जिले के गोल्ही मुड़िया गांव में शनिवार की रात उस वक्त सनसनी फेल गई जब एक परिवार में जन्मदिन की पार्टी के दौरान बड़े भाई व उसके बेटे ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपने दो सगे भाइयों सहित मां को गोली मार दी । इस वारदात में दोनों भाइयों की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने बड़े भाई और उसके बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और दूसरे की तलाश शुरू कर दी हैं।

यह खूनी वारदात पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के गोल्ही मुड़िया गांव में हुई यहां रहने वाले चरण सिंह,महेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह,तीनो सगे भाईयों के बीच जमीन के बटवारे को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था।जिसके चलते आए दिन तीनो भाईयों में कहासुनी और बाद विवाद होता रहता था। 27 मई शनिवार के दिन सबसे छोटे भाई नरेंद्र सिंह के बेटे का जन्मदिन था। जिसको मनाने के लिए वह परिवार के साथ गांव आया था शनिवार की रात जब नरेंद्र सिंह और उसका मझला भाई महेंद्र सिंह का पूरा परिवार जन्म दिन के आयोजन में व्यस्त था देर रात खाना खाने के बाद गाना बजाना हो रहा था।इसी दौरान सबसे बड़े भाई चरन सिंह व उसका बेटा शुभम सिंह आ धमके और दोनों छोटे भाईयों से बाद विवाद करने लगे इस बीच तीनो भाइयों के बीच कहासुनी तेज हो गई। बात बड़ने से गुस्साए सबसे बड़े भाई चरण सिंह और उसके बेटे शुभम सिंह ने अवैध कट्टे से उनपर दनादन फायरिंग शुरू कर दी। जिसकी जद में महेंद्र सिंह और नरेंद्र और उनकी मां आ गई। गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने तीनों को सतना जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया ।जहां बीती देर रात्रि दोनो भाइयों ने दम तोड़ दिया और माँ का इलाज चल रहा है।

सुबह होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और पन्ना मृतक दोनो भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है।

वहीं पन्ना एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी के दौरान तीन भाइयों के बीच कहासुनी हुई और विवाद हुआ जिसमें सबसे बड़े भाई व उसके बेटे के द्वारा गोली चलाई गई है।जिसमे दो भाइयो की मौत हो गई है। मामले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरे फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Tags : Crime
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!