मुंबई / शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे रविवार को अपने गृहगांव सतारा से वापस मुंबई आ गए है और आने के बाद उन्होंने कहा कि महायुति में किसी तरह के मतभेद नहीं है हम सब पूरी तरह से एकजुट है जहां तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के चयन का सवाल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे हमें वह मंजूर है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा महायुति में शामिल हमारी पार्टी शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) ने एकजुटता के साथ पूरी ताकत से महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने कहा महाराष्ट्र का जो भी मुख्यमंत्री बनेगा हम और हमारी पार्टी पूरी तरह से उसका समर्थन करेगी।
जैसा कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की अगुआई महाराष्ट्र में महायुति ने चुनाव लड़ा था और 288 सीटों में से 230 सीटों के साथ रिकॉर्ड जीत दर्ज की। उसमें बीजेपी को सर्वाधिक 132 सीट मिली जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और एनसीपी (अजित गुट) को 41 सीटों पर जीत मिली थी। उसके बाद शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की पुरजोर मांग कर रहे थे उनका कहना था कि एकनाथ शिंदे की नीतियों और लाड़ली बहन जैसी योजनाओं के कारण महाराष्ट्र में महायुति को ऐतिहासिक जीत मिली इसलिए उन्हें ही सीएम बनाना चाहिए। जबकि बीजेपी सबसे ज्यादा 132 सीट जीती तो उसके नेताओं का दावा था कि बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए। इसी को लेकर एक हफ्ते से रस्साकसी चल रही थी। इस दौरान यह भी सामने आया कि एकनाथ शिंदे गृह, राजस्व और वित्त विभाग में से दो विभाग और विधानसभा अध्यक्ष का पद भी अपनी पार्टी के लिए चाहते थे। लेकिन अब वह किसी शर्त पर राजी हुए है या किसी दबाव में उन्होंने यह निर्णय लिया है यह सवालों की गर्त में है।
इधर जानकारी मिली है कि महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी शिवसेना शिंदे और एनसीपी (अजित गुट) की 3 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगने की पूरी पूरी संभावना है साथ ही मंत्रीमंडल में किसको कितने मंत्री और विभाग मिलेंगे इस पर भी अंतिम निर्णय हो सकता है। जैसा कि शनिवार को महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया को जानकारी दी थी की 5 दिसंबर को महाराष्ट्र की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा जो मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5 बजे सम्पन्न होगा और इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।