-
शिवपुरी में दिनदहाड़े 18 लाख की लूट,
-
व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंककर 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
शिवपुरी – मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने दिनदहाड़े थाने के नजदीक एक व्यवसायी की आंखों में मिर्च पावडर डालकर 18 लाख की लूट करली और फरार हो गए फिलहाल पुलिस इन लुटेरों तक नही पहुँच पाई हैं।
घटना शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे की हैं यहां के श्रीराम दाल मिल के मालिक गिर्राज सिंघल का बेटा गर्वित मंगलवार को स्थानीय एसबीआई की ब्रांच से कारोबार के लिये 18 लाख की रकम निकालने गया था, और वह यह बड़ी रकम एक बड़े थैले में रखकर अपने दो पहिया वाहन एक्टिवा से लेकर बैंक से अपनी दाल मिल को निकला जब वह बैंक से सिर्फ 200 मीटर दूर गायत्री मंदिर के नजदीक पहुंचा तभी सामने से एक काले रंग की बुलेट गाड़ी उसके पास आई ओर उसपर बैठे तीन बदमाशों में शामिल एक ने उसके चेहरे को निशाना बनाते हुए मिर्च पावडर डाल दिया तभी दूसरे बदमाश ने उसकी एक्टिवा गाड़ी में लात मारदी जिससे उंसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया गर्वित अपनी आंखों को मलते हुए उठता तभी इन बदमाशों ने उसके गले पर चाकू अड़ा दिया और नोटों से भरा थैला छीना और उसे लेकर अपनी गाड़ी पर भाग गये। घटना इतनी तेजी से हुई गर्वित कुछ समझ ही नही सका।
गौरव के मुताबिक व्यवसाय के लिये रुपये की जरूरत थी वह दोपहर एक बजे बैंक पहुंचा था और 18 लाख की रकम निकाली जिसमें केशियर ने 500 ₹ की 21 गड्डियां 100 ₹ की 61 गड्डी और बाकी 50 और 10 -10 के नोट दिये जिंन्हे एक कट्टे नुमा बैग में रखे, और अपने वाहन के अगले हिस्से में पैरों से दबाकर वह ला रहा था तभी यह घटना हुए उंसने बताया एक आरोपी जो बुलेट चला रहा था लंबे कद का था बाकी दो को आंखों में मिर्च भर जाने से वह अच्छी तरह देख नही सका।
खास बात है घटना स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर कोलारस पुलिस थाना हैं लेकिन पुलिस को इस घटना की हवा भी नही लगी गौरव सिंघल ने इस बड़ी लूट की घटना की थाने में रिपोर्ट कर दी है पुलिस के लिये इन अज्ञात बदमाशों को पकड़ना एक बड़ी चुनोती है लेकिन पुलिस फिलहाल अपराधियों तक नही पहुंच पाई हैं।