close
दिल्ली

दिल्ली में शांति बहाली के प्रयास जारी, पटरी पर आ रही है जिंदगी

  • दिल्ली में शांति बहाली के प्रयास जारी

  • पटरी पर आ रही है जिंदगी

  • नालों से शवों का निकलना जारी 8 शव बरामद

  • अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा

नई दिल्ली – दिल्ली दंगे की आग तो धीरे धीरे शांत होती जा रही है और आम जन जीवन पटरी पर आ रहा है लेकिन नालों से लाशों का उगलना और अफवाहों का दौर अभी भी जारी है इसे लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और उसका कहना है कि अफवाहों से सावधान रहें और जो अफवाह फैलाएगा उंसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही पुलिस करेगी।

दिल्ली पुलिस दंगाग्रस्त इलाकों में अभी भी पूरी तैयारी से निगरानी कर रही है और शांति बहाली के हर संभव प्रयासों में जुटी हुई है चाहे यह कार्यवाही देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर ही क्यों ना हो।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैल रही अफवाहों को लेकर भी पुलिस सतर्क रही आज जवाइन्ट सीपी ओ पी मिश्रा ने नार्थ ईस्ट एरिये का दौरा किया और लोगों को अफवाहों से सावधान रहने की समझाइश भी दी उन्होंने इस मौके पर कहा जो भी अफवाह फैलायेगा उंसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी, साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर है और फिलहाल सभी जगह शांति है।

वही बदरपुर और मौजपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च भी निकला। साथ ही सोमवार को संत श्री श्री रविशंकर ने भी दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मिलकर शांति और भाईचारे से रहने की अपील भी की। जैसा कि अभी तक दिल्ली हिंसा में 46 लोगों की मौत हो चुकी है पुलिस ने इस मामले में 334 एफआईआर दर्ज की है।

इधर दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाकों के नालों से शवो का निकलना जारी है अभी तक पुलिस 8 शव निकाल चुकी है जिसमे सबसे अधिक 4 शव गोकुलपुरी नाले से बरामद हुए है इसके अलावा चाँदबाग के नाले से 3 और एक शव करावल नगर के नाले से बरामद हुआ है इंटेलीजेंस ब्यूरो में कार्यरत अंकित शर्मा का शव भी चाँदबाग के नाले से ही मिला था।

जानकारी मिली है अभी भी 23 से 25 फरवरी के बीच कई लोग गायब हुए है जिनकी उनके परिजनों को तलाश है।इधर पुलिस ने इन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी और आरएमएल हॉस्पिटल भेज दिया साथ ही पुलिस इन शवों की शिनाख्ती के प्रयास भी कर रही है । जबकि दंगा पीड़ितों की तरफ से कोर्ट में 10 याचिका भी दाखिल हुई है।

Leave a Response

error: Content is protected !!