close
विदेश

ट्रम्प की धमकी का असर, पाकिस्तान ने हाफ़िज सईद के संगठन सहित 72 आतंकी संगठनों पर लगाई पाबंदी

Donald Trump

ट्रम्प की धमकी का असर, पाकिस्तान ने हाफ़िज सईद के संगठन सहित 72 आतंकी संगठनों पर लगाई पाबंदी

इस्लामाबाद – पाकिस्तान सरकार ने जमात उल दावा सहित 72 आंतकवादी संगठनों पर प्रतिबंध का ऐलान किया हैं समझा जा रहा हैं कि पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों पर लगाई यह पाबंदी अमेरिका के दबाव के चलते लगाई हैं।

पाकिस्तान के हुक्मरानों ने घोषणा की है कि आंतकी संगठन जमाते उल दावा, लशकर ए तएवा, जैश ए मोहम्मद सहित 72 प्रमुख आतंकवादी संगठनों पर वह पाबंदी लगाता है पाकिस्तान सरकार के मुताबिक इनकी बजह से विश्व में देश की इमेज पर फ़र्क पड़ रहा हैं साथ ही दुनियां में पाकिस्तान की विश्वस्नीयता खतरे में पड़ती जा रही हैं जिसका खामियाजा देश को भोगना पड़ सकता हैं इसी के चलते सरकार को देश हित में इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान करना पड़ा हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समझा जा रहा हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से पाकिस्तान को आतंकवाद और आतंकवादियों को संरक्षण और बड़ावा देने पर बुरी तरह लताडा था और उसे दी जाने वाली 1600 करोड़ की सैन्य सहायता पर रोक लगाने का ऐलान किया था इतना ही नही डोनाल्ड ने पाक को धोकेबाज और मक्कार देश की सघ्या दी थी उससे पाकिस्तानी सरकार की चूले हिल गई। उसी का नतीजा हैं कि उसने आज हाफ़िज सईद के आतंकी संगठन जमाते उल दावा सहित 72 आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी का ऐलान किया हैं।

इधर इस प्रतिबंध से भारत को भी एक तरह से आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में एक मोरल सपोर्ट मिला और इससे भारत पाक का जो आतंकी चेहरा दुनियां के सामने पेश करता आया हैं उसपर भी मुहर लगती हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!