close
दिल्लीदेश

चक्रव्यूह के बयान के बाद ईडी डालेगी रेड, राहुल गांधी के बयान से मची राजनीतिक सनसनी

Rahul Gandhi at Parliament House
Rahul Gandhi at Parliament House

नई दिल्ली / लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक दावा कर सनसनी मचा दी है।रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ ईडी की रेड होने वाली है.राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि संसद में उनके ‘चक्रव्यूह’ वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं बाहें फैलाकर उनका इंतजार कर रहा हूं।

राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह एक्स पर पोस्ट डालकर कहा, ‘लगता है मेरी चक्रव्यूह वाली स्पीच 2 इन 1 को रास नहीं आई. ईडी के ‘अंदरूनी सूत्रों’ ने मुझे बताया है कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. मैं खुली बाहों से इंतजार कर रहा हूं.’ राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट में ईडी को भी टैग किया. उन्होंने आगे लिखा- चाय और बिस्कुट मेरी ओर से रहेगा।

दरअसल, ‘चक्रव्यूह’ मेटाफोर का इस्तेमाल करते हुए सोमवार को राहुल गांधी ने दावा किया था कि चारों तरफ डर का माहौल है. छह लोगों का एक समूह ने पूरे देश को ‘चक्रव्यूह’ में फंसा लिया है उन्होंने वादा किया था कि इंडिया गठबंधन इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा।

2024-25 के बजट पर लोकसभा में बहस में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि सदन में एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और जातिगत जनगणना पारित हो,उन्होंने कहा था कि हजारों साल पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने एक युवक अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में मार डाला था. उन्होंने कहा कि ‘चक्रव्यूह’ में हिंसा और डर होता है ।

राहुल गांधी का इशारा महाभारत की उस कथा की ओर था, जिसमें अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में मारा गया था. ‘चक्रव्यूह’ एक बहुस्तरीय सैन्य संरचना होती है, जिसका उद्देश्य रणनीतिक रूप से कमल के आकार की भूलभुलैया जैसी संरचना में तैनात विरोधियों द्वारा एक योद्धा को फंसाना होता है. उन्होंने कहा था कि कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) के आकार जैसी संरचना होने के कारण ‘चक्रव्यूह’ को ‘पद्मव्यूह’ भी कहा जाता है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!