close
दिल्लीदेश

आम आदमी पार्टी को डबल झटका, सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी का समन, सिसोदिया को नहीं मिली जमानत

नई दिल्ली / आम आदमी पार्टी को आज डबल झटका लगा है एक तरफ शराब घोटाले मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिली है वही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है और उन्हें 2 अक्टूबर को हाजिर होने के निर्देश दिए है।

शराब घटाले के आरोप में पिछले 8 महिने से जेल में बंद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी जिसमें उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट को फैसला लेना था लेकिन सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी साथ ही कोर्ट ने कहा कि संभवत: यह मामला 338 करोड़ का मनी ट्रोल का लगता है जो काफी गंभीर बात है इसलिए मनीष सिसोदिया को फिलहाल जमानत नहीं दी जा सकती।

सोमवार की सुबह मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होती है तो शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन मिलता है जिसमें ईडी ने उन्हें 2 अक्टूबर को बुलाया है ईडी शराब घोटाले में उनसे पूछताछ करेगी। अब यह सवाल उठता है कि क्या ईडी केजरीवाल को भी गिरफ्तार करेंगी या नहीं ? यदि केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो यह भारतीय प्रजातंत्र में पद पर रहते किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की पहली घटना होगी।

इधर आम आदमी पार्टी मोदी सरकार पर हमलावर है आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि केंद्रीय सरकार आप पार्टी को खत्म करना चाहती है लेकिन हमारी पार्टी और उसके नेता पूरी तरह से ईमानदार है हमें कोई डर नही इसलिए चाहे कुछ भी करले हम बेदाग साबित होकर निकलेंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!