close
महाराष्ट्रमुंबई

शिवसेना सांसद संजय राउत के यहां ED का छापा, पात्रा चाल मामले में गिरफ्तारी, कोर्ट में पेश, कहा बदले की भावना से झूठी कार्यवाही

Sanjay Raut Shivsena
Sanjay Raut Shivsena

मुंबई / शिवसेना सांसद संजय राउत के बंगले मैत्री पर रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने छापामार कार्यवाही की सुबह 7 बजे एकसाथ 10 टीमें पहुंची और कार्यवाही शुरू की सर्चिंग के दौरान तलाशी के साथ मिले दस्तावेजों की जांच की। इधर शिवसेना ने इसका विरोध किया वही संजय राउत ने इसे बदले की कार्यवाही बताते हुए कहा उनका किसी घोटाले से लेना देना नही है इनपर झूठ के आधार पर कार्यवाही ईडी कर रही हैं। जबकि घर पर सर्चिंग और पूछताछ के 9 घंटे बाद ईडी अधिकारी संजय राउत को अपने दफ्तर ले गए और वहां करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया

जैसा कि संजय राउत से ईडी पात्रा चाल जमीन मामले में पूछताछ कर रही है जिसमें वह इससे पहले उनकी पत्नी वर्षा से भी पूछताछ कर चुकी है उनपर आरोप है की इस स्लम एरिये की जमीन पर उन्होंने और उनके दो अन्य सांझेदारों ने घोटाला किया हैं।जबकि संजय राउत को ईडी महाराष्ट्र सरकार के संकट आने के दौरान समन भेज चुकी है लेकिन उस समय उन्होंने राजनेतिक कारणों से पूछताछ का समय आगे बढ़ाने का आग्रह ईडी से किया था उसके बाद उन्होंने संसद का मानसून सत्र का हवाला देकर बाद में ईडी दफ्तर आने की बात कही थी लेकिन ईडी ने आज सुबह रविवार को उनके निवास सहित अन्य ठिकानों पर रेड की हैं।

यह पूछताछ 1034 करोड़ कीमत की जमीन को लेकर है महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथार्टी की जमीन थी जिसपर चाल के विकास और निर्माण का काम आशीष कंसट्रेक्शन कंपनी को दिया गया था जिसमे 672 मकान चाल के लोगो को देना थे लेकिन कंपनी ने इस जमीन का कुछ हिस्सा निजी कंपनी के बिल्डरों को बेच दिया जिसमें प्रवीण राउत शामिल थे जो संजय राउत के दोस्त है पहले उनकी पत्नी माधुरी के एकाऊंट में पैसा आया जहां से 55 लाख की राशि संजय राउत की पत्नी वर्षा के एकाउंट में लोन के रूप में ट्रांसफर हुआ था। ईडी इस 55 लाख को लेकर ही संजय राउत से पूछताछ कर रही है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि ईडी की यह कार्यवाही पूरी तरह झूठी और बिना किसी सबूत के की जा रही है मैं बाला साहेब ठाकरे जी की शपथ खाकर कहता हूं कि मेरा किसी भी घोटाले से कोई संबंध नहीं है उन्होंने कहा ईडी की यह कार्यवाही केवल बदले की भावना से की जा रही है जिसके खिलाफ महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ती रहेगी और बाला साहेब ने हमें हर जुल्म के खिलाफ लड़ना सिखाया है उन्होंने यह भी कहा कि वे शिवसेना नही छोड़ूंगा और मैं मर भी जाऊंगा तब भी समर्पण नहीं करूंगा।

इधर बीजेपी नेता राम कदम का कहना है कि जब आपने कोई घोटाला नही किया तो फिर पूछताछ से डरने की जरूरत है यह कितनी भी कोशिश करे अब बच नही सकेंगें। जबकि बीजेपी नेता किरीट सोमया ने कहा पुलिस माफिया संजय पांडे के बाद अब घोटाले के माफिया संजय राउत ईडी की गिरफ्त में आए है और जांच के बाद उनका जेल में जाने की पूरी तैयारी हैं और संजय राउत जेल में नबाब मालिक के पड़ोसी बनेंगे।

जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा उन्होंने कुछ गलत नही किया तो ईडी की जांच से घबरा क्यों रहे है ईडी अपना काम कर रही है ईडी से डरने वाले व्यक्ति की हमारी पार्टी में कोई जगह नही।

जबकि शिवसेना नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा यह बीजेपी की बेशर्म साजिश है और कुछ नही वह जानबूझकर ईडी को ढाल बनाकर संजय राउत और उनके परिवार को परेशान कर रही हैं। आज सोमवार को सुबह उद्धव ठाकरे संजय राउत के निवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।

इधर गिरफ्तारी के बाद आज संजय राउत का मेडिकल के बाद ईडी ने उन्हें मुंबई सेशंस कोर्ट में पेश किया कोर्ट पहुंचकर संजय राउत ने कहा जय महाराष्ट्र।

Leave a Response

error: Content is protected !!