दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया शहर में आज सुबह तड़के एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने रेड की है। फिलहाल कार्यवाही जारी है जबकि अवेध कारोबार और इससे जुड़ी संपत्ति को लेकर यह छापामार कार्यवाही की संभावना व्यक्त की जा रही है जबकि ईडी की इस कार्यवाही से स्थानीय व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।
सोमवार को ईडी की टीम ने सुबह तड़के साढ़े पांच बजे शहर के प्रमुख कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर रामसहाय दुबे के कोतवाली थाना अंतर्गत काले महादेव के पास उनके घर दबिश दी और घर में प्रवेश करते ही टीम में शामिल अधिकारियों ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और सर्चिंग अभियान तलाशी शुरू कर दी है इस दौरान बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है फिलहाल कार्यवाही जारी है
बताया जाता है कि प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं प्रॉपर्टी डीलर रामसहाय दुबे कालका प्रसाद दुबे (कल्लू दुबे) के छोटे भाई और वार्ड 14 के बीजेपी पार्षद आकाश (अक्कू) दुबे के चाचा है। खबर मिली है। पार्षद अक्कू दुबे और उसका एक दोस्त रिंकू दुबे मिलकर भी कोई कारोबार करते है।
इधर ईडी के किसी भी अधिकारी ने मीडिया को अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। संभवतः कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी निकल कर सामने आयेगी। जबकि शहर में ईडी की कार्रवाई से अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप की स्थिति है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है।