close
भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में आधा दर्जन जिलों में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.0 रही

Earthquake
Earthquake

भोपाल / मध्यप्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में आज भूकंप और उसका प्रभाव देखा गया। प्रदेश के धार अलीराजपुर और खरगोन में धरती हिली और भूकंप के झटके महसूस किए गए जबकि इंदौर खरगौन और झाबुआ भी प्रभावित हुआ। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.0 की रही।

मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि की है आज दोपहर 12.54 मिनट पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए धार बड़वानी और अलीराजपुर में जो भूकंप आया उसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.0 आंकी गई है इसके अलावा इंदौर खरगोन और और झाबुआ में भी इसका प्रभाव देखा गया और हल्के खटके यहां भी महसूस किए गए। इस भूकंप का हाउस सेंटर 10 किलोमीटर गहराई पर रहा।

भूकंप एक भूगर्भीय घटना है इसके आने का मूल कारण प्रथ्वी के अंदर कंपन है धरती में 7 प्लेट्स होती है दो प्लेटो के आपस में टकराने से फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है जिससे सतह के कोने दब जाते है और वहां दवाब बनने से प्लेट्स टूटने लगती है और इन प्लेट के टूटने से प्रथ्वी के अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है जिससे धरती हिलने लगती हैं और भूकंप आ जाता हैं।

Tags : Earthquake
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!