नई दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके
नई दिल्ली – उत्तर भारत सहित नई दिल्ली और एन सी आर में आज दोपहर भूकम्प के झटके महसूस किये गये इस दौरान जानमाल की तो कोई बडी हानि नही हुई परन्तु लोगों में काफ़ी दहशत देखी गई।
नई दिल्ली और एनसीआर में दोपहर दो बजे करीब भूकंप के हलके झटके आये जिसका असर उत्तर भारत के जम्मू सहित कुछ अन्य इलाकों में भी रहा।
खबर हैं कि पाकिस्तान में भी भूकम्प के झटके आये वही बलूचिस्तान में इसका ज्यादा असर रहा यहां कई मकानों में दरार आने की खबर हैं तो एक मकान के गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिली हैं। खास बात हैं उत्तर भारत में आये भूकम्प के झटकों को आज बुद्धवार के चन्द्र ग्रहण से भी जोड़कर देखा जा रहा हैं।