टर्की– गुरूवार की रात टर्की में एकाएक तेज भूकम्प के झटके शुरू हो गये, अचानक आई इस आफ़त से बाजारो, माल्स और होटलो में अफ़रातफ़री फ़ैल गई और लोग बाहर भागने लगे, बताया गया भूकम्प की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 6.7 के आसपास थी। भूकम्प की बजह से 2 पर्यटको की मौत हो गई वही 500 लोग घायल हो गये। टर्की प्रशासन ने राहत कार्य तेजी से शुरू कर हालात पर काबू करने की कोशिशे जारी रखी है।
टर्की में भूकम्प, अफ़रा तफ़री 2 की मौत, 500 घायल, दहशत का माहौल
