नई दिल्ली/ भारत के नई दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में आज रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.65 थी। इस भूकंप के जब झटके लोगों ने महसूस किए तो वे दहशत में आ गए और घबराहट में घर से बाहर खुले मैदान में इकट्ठा हो गए। बताया जाता है इस भूकंप का एपिक सेंटर अफगानिस्तान का हिंदूकुश था।
उत्तर भारत के नई दिल्ली एनसीआर सहित जम्मू कश्मीर श्रीनगर हिमाचल यूपी गाजियाबाद पंजाब के लुधियाना अंबाला हरियाणा राजस्थान के कुछ शहरों में इस भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जबकि दिल्ली के शकरपुर इलाके के मेट्रो पिलर 51 के पास स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग झुक गई हैं भारत के अलावा कजाकिस्तान पाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के आने की खबर है नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी ने भूकंप आने की पुष्टि की है जबकि इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.65 की रही जो काफी अधिक गंभीर बात हैं।
भारत में भूकंप के झटके मंगलवार की रात करीब 10.15 बजे महसूस किए गए जब घर में सभी परिवार के साथ थे और कुछ खाना खा रहे थे कुछ टीवी देख रहे थे तो कई लोग सोने की तैयारी में थे अचानक आए भूचाल को पहले लोग समझ नही पाए लेकिन जब उनसे बंद पंखे और छत पर लगे झाड़ और उनके बल्ब जोर जोर से हिलने लगे और इस दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस हुए तो हड़कंप मच गया और अफरा तफरी में बच्चों को लेकर लोग घर के बाहर आ गए खास बात थी कि अमूमन यह झटके 10 से 15 सेकेंड रहते थे लेकिन आज यह भू कंपन करीब 40 से 45 सेकेंड तक रहा जो अधिकतम कहा जा सकता हैं।