close
उत्तराखंडचमोली

उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रॉजेक्ट के दौरान करेंट से 4 पुलिस कर्मियों सहित 16 लोगों की मौत, जांच के आदेश

Chamoli Hadsa
Chamoli Hadsa

चमोली/ उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी पर आज एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें यहां चल रहे नमामि गंगा प्रोजेंट के कार्य के दौरान करेंट लगने से एक साथ 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, मृतको में एक पुलिस एएसआई और होमगार्ड के तीन जवान भी शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्पक सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

चमोली में अलकनंदा नदी पर चल रहे नमामि गंगे प्रॉजेक्ट का काम चल रहा है इस बीच वहां काम करने के दौरान अचानक बिजली का एक ट्रांसफार्मर फट गया इसके बाद वहां करेंट फेल गया जिसकी चपेट में करीब 25 लोग आ गए, उनमें से 23 लोग बुरी तरह से झुलस गए और उनमें से 12 कर्मचारी सहित एक एएसआई और 3 होमगार्ड के जवानों की करेंट लगने से मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए है उनमें शामिल गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को ऋषिकेश के अस्पताल में रेफर किया गया हैं।

इधर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से चर्चा में कहा जानकारी मिली कि अचानक हुई इस घटना में पहले एक व्यक्ति को करेंट लगा था लेकिन बाद में वह फेल गया और इसकी गिरफ्त में 16 लोग आ गए और उनकी मौत हो गई है घटना के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता जांच के आदेश सीएम ने दिए है अब मामले की तफ्तीश के बाद ही हादसे के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए है साथ ही सीएम धामी घायलों को देखने ऋषिकेश के अस्पताल भी पहुंचे।

Tags : Accident

Leave a Response

error: Content is protected !!