-
लॉक डाउन के दौरान सब्जी सहित तीन हजार की लूट बाइक पर सबार होकर आये थे तीन बदमाश
-
पुलिस फुटेज की मदद से खोजबीन में जुटी
ग्वालियर – ग्वालियर में लॉकडाउन के दौरान एक सब्जी बेचने वाली महिला की बदमाशों ने तीन हजार से अधिक नगदी के साथ सब्जी भी लूट ली और फरार हो गये लूट की वारदात फूलबाग के पास हुई। पड़ाव थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया और घटना स्थल पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों कीं खोजबींन शुरू कर दी हैं।
ग्वालियर के फूलबाग इलाके में मार्कंडेय महादेव मंदिर के पास धन्ती कुशवाह नाम की महिला ठेले पर सब्जी बेच रही थी तभी तीन युवक बाइक पर सबार होकर उंसके पास आये और दो युवकों ने उतर कर महिला से तीन सौ रुपये की सब्जी खरीदी और एक ने 2 हजार का नोट महिला को दिया ।
जब सब्जी विक्रेता महिला अपनी पैसे की थैली से उन्हें बाकी पैसे दे रही थी तभी उनमें से एक ने थैली पर झपट्टा मारा और अपना 2 हजार के नोट के साथ थैली छीनी और बाइक पर बैठकर नो दो ग्यारह हों गये। बताया जाता है, थैली में तीन हजार से ज्यादा की रकम थी खबर मिलने पर पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लूट का मामला कायम कर छानवीन शुरू कर दी । पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगाले तो इन बाइक लुटेरों के फुटेज मिले पुलिस अब इन फुटेज की मदद से लुटेरों का पता लगा रही है।