ग्वालियर- संभागीय आयुक्त एस एन रूपला ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाना चाहिए। हर हाल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध रहें, इसके लिये सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँ। संभागीय आयुक्त रूपला ने शुक्रवार को मेडीकल कॉलेज के सभाकक्ष में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक में यह बात कही। जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर में चिकित्सकों की हड़ताल के दृष्टिगत आयोजित एक बैठक में कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. एस एन अयंगर, अधीक्षक डॉ. जे एस सिकरवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महिप तेजस्वी, एडिशनल एसपी तिवारी सहित विभागाध्यक्ष चिकित्सक उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त रूपला ने कहा कि स्वास्थ्य सेवायें आवश्यक सेवाओं में शामिल हैं। ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय में ग्वालियर सहित संभागभर से मरीज अपने इलाज के लिये आते हैं। मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर चिकित्सक हड़ताल पर न जाएँ और लोगों को स्वास्थ्य सेवायें निरंतर देते रहें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि चिकित्सा सेवाओं की महती आवश्यकता और मानवीय संवेदनाओं के दृष्टिगत हड़ताल पर चिकित्सक न रहें, इसके प्रयास करें। इसके साथ ही अपने-अपने विभाग में स्वास्थ्य सेवायें बहाल रहें, इसका भी विशेष ध्यान रखें।
शिक्षक मेडीकल एसोसिएशन के द्वारा हड़ताल पर जाने के बाद दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात होने पर संभागीय आयुक्त रूपला ने मेडीकल कॉलेज में बैठक कर हड़ताल न करने की समझाईश देने के साथ ही वैकल्पिक सभी प्रबंध रखने के निर्देश मेडीकल कॉलेज के डीन और अधीक्षक को दिए हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त संचालक स्वास्थ्य द्वारा 25 चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है।