close
मध्य प्रदेश

प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने बेटी की हत्या कर शव जलाया, पिता को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Girl in fire
Girl in fire

दतिया – दतिया के कुदारी गाँव में एक पिता ने अपनी नाबालिंग बेटी की हत्या करके उसका शव आग के हवाले इसलिये कर दिया क्योकि वह किसी से प्यार करती थी और पिता के ना मानने पर उसके साथ भागने की फ़िराक में थी, दतिया के थरैट पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। कुदारी गाँव यहा रहने वाले भगवानदास पटवा कि 17 वर्षीय बेटी की शादी पिता ने तय करदी थी और देवउठान के बाद उसका विवाह होना निश्चित हुआ था। लेकिन उसकी बेटी किसी दूसरे युवक से प्रेम करती थी और उससे ही शादी करना चाहती थी मालूम होने पर बाप और परिवार के लोगो ने उसे बहुत समझाया परन्तु बेटी के सिर प्यार सर चढ़कर बोल रहा था वह नही मानी, और अपने कथित प्रेमी के साथ भागने की फ़िराक में थी।

घटना मंगलवार और बुद्धवार की दर्मियानी रात की है बताया जाता है भगवानदास अपनी बेटी को किसी बहाने अपने खेत पर ले गया, जहाँ उसी के दुपट्टे से पहले उसने गला घोटकर उसे मार डाला और शव को वही जला दिया, दोपहर 12 बजे  किसी ग्रामीण ने थरैट थाना पुलिस को खबर दी तब पुलिस मौका ए वारदात पर पहुँची, और तफ़्तीश करने पर पूरी घटना का खुलासा हुआ, इस दैरान आरोपी पिता भगवान दास फ़रार हो गया लेकिन पुलिस ने तुरत फ़ुरत उसकी घेराबन्दी कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है और उसपर हत्या और साक्ष्य मिटाने के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है, भगवान दास ने पुलिस को बताया कि उसने लड़की को बहुत समझाया पर वह मानने को तैयार ही नही थी जग हसाँई के डर से वह काफ़ी तनाव में था और उसी की बजह से यह घटना हो गई।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!