-
पुरानी रंजिश के चलते भिंड में दो लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या, दो घायल
भिंड – मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुरानी अदावत के चलते दो लोगों की हत्या करदी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये जिंन्हे अस्पतलाल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है उंसके मुताबिक आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे।।
भिंड के थाना देहात के अंतर्गत आने वाले ग्राम जवासा में रहने वाले हरीसिंह कुशवाह की पत्नी का आज तेरहवीं का कार्यक्रम था जिसमें उनके तमाम रिश्तेदार और ग्रामीण इकठा हुए थे जब यह कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच वहां मौजूद तीन लोगों ने एकाएक एक लक्ष्य बनाकर अपनी बंदूकों से अंधाधुंद गोली चलाना शुरू कर दिया जिसकी जद में आने से दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई|
जबकि अन्य दो लोग घायल भी हुए है मरने वालों में मुकेश सिंह कुशवाह पिता छोटे सिंह कुशवाह( उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम जवासा और प्रवीण सिंह पिता कल्लू सिंह कुशवाह (उम्र 38 वर्ष) निवासी ग्राम कीरत पुरा जिला भिंड शामिल है।
घटना आज करीब 3 बजे के लगभग की बताई जाती है इस घटना से आसपास सनसनी फैल गईं जबतक मोजूद लोग कुछ समझते घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गये खबर मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने तफ्तीश शुरू की और वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली।
बताया जाता है पुरानी रंजिश के चलते इस डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है